हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले ने पूरे राज्य को हिला दिया है। इस संवेदनशील घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि “लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए, उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए।” ममता ने इस घटना को ‘शॉकिंग’ बताया और कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की नहीं बल्कि निजी मेडिकल कॉलेज की जिम्मेदारी थी कि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने सवाल उठाया कि छात्रा रात 12:30 बजे हॉस्टल से बाहर क्यों गई? ममता ने कहा कि कॉलेज को ध्यान रखना चाहिए कि देर रात कोई भी छात्रा बाहर न निकले, खासकर जब कॉलेज जंगल के पास स्थित हो।
उन्होंने अन्य राज्यों की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि तीन हफ्ते पहले ओडिशा के समुद्र तट पर तीन लड़कियों से दुष्कर्म हुआ था, लेकिन वहां की सरकार पर कोई सवाल नहीं उठा। ममता ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
पुलिस के अनुसार, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दस दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं। घटना शुक्रवार रात की है, जब ओडिशा की रहने वाली एमबीबीएस सेकंड ईयर की छात्रा को कुछ युवकों ने हॉस्टल से बाहर निकलते समय अगवा कर सुनसान इलाके में गैंगरेप किया। इस घटना ने न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है।













