• Home
  • Delhi
  • बंगाल गैंगरेप केस पर ममता बनर्जी का विवादित बयान: “लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए”
Image

बंगाल गैंगरेप केस पर ममता बनर्जी का विवादित बयान: “लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले ने पूरे राज्य को हिला दिया है। इस संवेदनशील घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि “लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए, उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए।” ममता ने इस घटना को ‘शॉकिंग’ बताया और कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की नहीं बल्कि निजी मेडिकल कॉलेज की जिम्मेदारी थी कि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने सवाल उठाया कि छात्रा रात 12:30 बजे हॉस्टल से बाहर क्यों गई? ममता ने कहा कि कॉलेज को ध्यान रखना चाहिए कि देर रात कोई भी छात्रा बाहर न निकले, खासकर जब कॉलेज जंगल के पास स्थित हो।

उन्होंने अन्य राज्यों की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि तीन हफ्ते पहले ओडिशा के समुद्र तट पर तीन लड़कियों से दुष्कर्म हुआ था, लेकिन वहां की सरकार पर कोई सवाल नहीं उठा। ममता ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।

पुलिस के अनुसार, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दस दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं। घटना शुक्रवार रात की है, जब ओडिशा की रहने वाली एमबीबीएस सेकंड ईयर की छात्रा को कुछ युवकों ने हॉस्टल से बाहर निकलते समय अगवा कर सुनसान इलाके में गैंगरेप किया। इस घटना ने न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है।

Releated Posts

समस्तीपुर में कचरे में मिलीं हजारों VVPAT पर्चियां, उठे लोकतंत्र की पारदर्शिता पर सवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार के समस्तीपुर जिले में सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के पास कचरे में…

संसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक, फिर हंगामेदार रहने के आसार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली, 8 नवम्बर। संसद का शीतकालीन सत्र इस बार 1 दिसंबर से 19 दिसंबर…

31 दिसंबर 2025 तक PAN को आधार से करें लिंक, वरना पैन हो जाएगा डीएक्टिवेट

सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है।…

भारत को मिली बड़ी राहत: साउथ अफ्रीका टेस्ट से पहले ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top