• Home
  • संभल
  • ममता कुलकर्णी ने संभल के कल्कि धाम में किया शिला दान, पीएम मोदी पर दिया बड़ा बयान
Image

ममता कुलकर्णी ने संभल के कल्कि धाम में किया शिला दान, पीएम मोदी पर दिया बड़ा बयान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ रविवार 1 जून 2025

संभल : पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री और किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के ऐचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने शिला दान कर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से मुलाकात की और लगभग 15 मिनट तक बातचीत की।

कल्कि धाम में मासिक संकीर्तन और शिला दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ममता कुलकर्णी ने एकांत में आधे घंटे तक पूजा-अर्चना की। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ यज्ञ, सत्संग और भंडारे का आयोजन भी हुआ। ममता नए साध्वी स्वरूप में पूरी तरह आस्था में डूबी नजर आईं, जिसे देख श्रद्धालु हैरान रह गए।

ममता कुलकर्णी ने इस मौके पर कहा, “मेरा मानना है कि ईश्वर हर किसी को एक विशेष प्रयोजन के लिए इस धरती पर भेजते हैं। मेरा जन्म भी ऐसे ही पुण्य कर्मों के लिए हुआ है। मुझे लगता है कि जगत जननी ने मुझे इसी कार्य के लिए भेजा है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ममता ने कहा, “मोदी जी पर साक्षात महाकाल की कृपा है।” उन्होंने आगे कहा कि उनके गोत्र में भगवान परशुराम का अवतरण हुआ था, और जब धरती पर धर्म का विनाश होगा, तब भगवान कल्कि का अवतार होगा। भगवान परशुराम ही कल्कि के गुरु हैं और उन्हें शस्त्र विद्या की शिक्षा दे रहे हैं।

आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा कल्कि धाम के निर्माण और भावी धार्मिक आयोजनों की जानकारी देने के बाद ममता ने इसे एक पुण्य स्थल बताया और यहां की यात्रा को अपने जीवन का विशेष अनुभव बताया। उन्होंने यह भी कहा कि किन्नर अखाड़ा मां भगवती की इच्छा से ही संचालित हो रहा है और वह खुद मां की कृपा से महामंडलेश्वर बनी हैं।

Releated Posts

संभल में बीमा के नाम पर युवकों की हत्या कर हड़पे करोड़ों रुपये

संभल :उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक सनसनीखेज बीमा घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जिसने इंसानियत को…

संभल: बवाल के बाद सुरक्षा के सख्त इंतजाम, कई इलाकों में बन रही नई पुलिस चौकियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025 संभल,। संभल में 24 नवंबर को हुए बवाल के बाद…

संभल: बिजली विभाग के JE विजय पाल का ठगी का खुलासा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11 मई : 2025, संभल, उत्तर प्रदेश – बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) विजय…

ByByHindustan Mirror NewsMay 11, 2025

संभल हिंसा: सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल दोबारा एसआईटी के सामने पेश, कहा- जांच में करूंगा पूरा सहयोग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025, संभल (उत्तर प्रदेश)।उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top