हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025,
लखनऊ, 20 अप्रैल (भाषा) — बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा की नीयत और नीति में खोट है, इसलिए वह दलितों और बहुजनों की सच्ची हितैषी नहीं हो सकती।
यह बयान सपा सांसद रामजी लाल सुमन की राणा सांगा पर टिप्पणी और उस पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा समर्थन के बाद आया। मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट कर कहा कि सपा, कांग्रेस और भाजपा में बहुजनों के उत्थान की इच्छाशक्ति नहीं है।
उन्होंने 1995 की लखनऊ अतिथि गृह घटना को याद करते हुए सपा पर बसपा के साथ विश्वासघात, जानलेवा हमले, और दलित महापुरुषों के नाम पर बने संस्थानों का नाम बदलने जैसे आरोप लगाए।
मायावती ने कहा कि बसपा ने समतामूलक समाज बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए हैं, जबकि सपा इसे संकीर्ण स्वार्थों की पूर्ति के लिए नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की।
बसपा प्रमुख ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी बहुजन समाज को शासक वर्ग बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है और इसी लक्ष्य के लिए संघर्षरत रहेगी।