हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025
नई दिल्ली। दिल्लीवासियों को जल्द ही प्रकृति के करीब समय बिताने का एक और शानदार स्थान मिलने जा रहा है। यमुना खादर क्षेत्र में डीडीए की महत्वाकांक्षी योजना मयूर नेचर पार्क अब मूर्त रूप लेने जा रही है। 916.7 एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाले इस नेचर पार्क की अनुमानित लागत 136.8 करोड़ रुपये है।
प्रकृति और रोमांच का अनोखा संगम
डीडीए द्वारा स्वीकृत डिजाइन में कई ऐसी सुविधाओं को शामिल किया गया है जो लोगों को प्रकृति के बीच सुकून और रोमांच दोनों का अनुभव कराएंगी।
- बटरफ्लाई पार्क: विशेष फूलों के पौधों से सजे इस क्षेत्र में रंग-बिरंगी तितलियां लोगों का मन मोह लेंगी।
- पतंग उड़ाने का मैदान: खुला क्षेत्र जहां लोग पतंगबाजी का आनंद ले सकेंगे।
हर वर्ग के लिए अलग-अलग सुविधाएं
पार्क की योजना में हर आयु वर्ग का खास ख्याल रखा गया है:
- बच्चों के लिए किड्स प्ले एरिया
- बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटिजन ज़ोन (पैदल पथ, आउटडोर जिम आदि)
- पिकनिक क्षेत्र: परिवार व समूहों के लिए
- योग और ध्यान क्षेत्र
- भूलभुलैया उद्यान: बच्चों और युवाओं के लिए खास आकर्षण
कैंपिंग और सेंड आर्ट का भी मिलेगा आनंद
पार्क में एक तरफ हरियाली और दूसरी तरफ यमुना नदी के बीच कैंपिंग ज़ोन भी बनाया जाएगा।
- एडवेंचर वर्कशॉप एरिया
- सेंड आर्ट ज़ोन: रेत से बनने वाली कलाकृतियों के लिए
फ्लाईओवर के नीचे भी होगा सौंदर्यीकरण
बारापुला फ्लाईओवर के तीसरे चरण के अंतर्गत आने वाली भूमि के नीचे भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जहां सीढ़ीनुमा बैठने की व्यवस्था होगी।
अन्य प्रमुख सुविधाएं
- फूड कार्नर
- साइकल ट्रैक
- जागिंग और वॉकिंग ट्रैक
- नदी किनारे फूल और फलदार पौधे
- आयोजनों के लिए विशेष स्थल