हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12अप्रैल: 2025,
DIG मेरठ रेंज, कलानिधि नैथानी ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए लोहियानगर थाने के थानेदार विष्णु कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही थाने के हलका दारोगा दिनेश और सिपाही सुमित को भी लाइन हाजिर कर बुलंदशहर संबद्ध किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
हापुड़ पुलिस ने हाल ही में एक वाहन कटान गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि लोहियानगर थाना क्षेत्र में चोरी और लूट के वाहन इसी गैंग द्वारा कटवाए जा रहे थे।
हापुड़ पुलिस की जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि गैंग के पास से बरामद माल चोरी और लूट की घटनाओं से जुड़ा हुआ था।
ASP हापुड़ की जांच में बड़ा खुलासा तब हुआ जब पकड़े गए गैंग सरगना ने थानेदार विष्णु कुमार द्वारा संरक्षण मिलने की बात कबूली।
DIG नैथानी ने क्या कदम उठाया?
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद DIG कलानिधि नैथानी ने बिना देर किए तत्काल एक्शन लिया और तीनों पुलिसकर्मियों को बुलंदशहर लाइन हाजिर कर दिया।