हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025,
नई दिल्ली, 4 मई 2025: दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-139 को रविवार को अबू धाबी की ओर डायवर्ट करना पड़ा। यह निर्णय उस वक्त लिया गया जब इजरायल के बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यमन से मिसाइल हमला हुआ।
फ्लाइटराडार 24 के अनुसार, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान जॉर्डन के हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था, जब अचानक सुरक्षा कारणों से उसे डायवर्ट करने का फैसला लिया गया। यह घटना विमान की निर्धारित लैंडिंग से लगभग एक घंटे पहले घटी।
यमन से इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला
इजरायल की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यमन के हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल के ज़रिए बेन गुरियन एयरपोर्ट को निशाना बनाया। मिसाइल सीधे एयरपोर्ट पर गिरी, जिससे वहाँ अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि हमले से कुछ समय पहले ही इजरायली अधिकारियों ने टेक-ऑफ और लैंडिंग पर रोक लगा दी थी, लेकिन मिसाइल को रोका नहीं जा सका। इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आपात बैठक बुलाई है, जिसमें इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
वापसी की फ्लाइट रद्द, एयर इंडिया की चुप्पी
हमले के बाद एयर इंडिया ने AI-139 फ्लाइट को वापस दिल्ली लाने का फैसला लिया है। साथ ही तेल अवीव से दिल्ली के लिए निर्धारित वापसी की फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है।
इस घटनाक्रम को लेकर एयर इंडिया की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, तेल अवीव एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुरक्षा कारणों से अस्थायी तौर पर सभी फ्लाइट ऑपरेशंस को रोक दिया है।
यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता
हालांकि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन राहत की बात यह है कि एयर इंडिया की फ्लाइट सुरक्षित है और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय रहते निर्णय लिया गया। भारतीय नागरिकों और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार भी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।