• Home
  • मुंबई
  • मुंबई पवई का 6 BHK विला 8.5 करोड़ से घटकर 5 करोड़ में! वायरल वीडियो ने बढ़ाई हलचल, लोग बोले– ‘हॉन्टेड हाउस’
Image

मुंबई पवई का 6 BHK विला 8.5 करोड़ से घटकर 5 करोड़ में! वायरल वीडियो ने बढ़ाई हलचल, लोग बोले– ‘हॉन्टेड हाउस’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

मुंबई के पवई इलाके में एक लग्ज़री 6 BHK रो विला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वजह है प्रॉपर्टी की कीमत में अचानक आई भारी गिरावट। विला, जिसकी कीमत पहले ₹8.5 करोड़ थी, अब ₹5 करोड़ में उपलब्ध बताया जा रहा है। इतनी बड़ी कमी ने लोगों में उत्सुकता और शक दोनों पैदा कर दिए हैं। कई यूज़र्स ने तो यह तक कह दिया कि यह घर ‘हॉन्टेड’ लग रहा है।

यह वीडियो match.squares नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। वायरल क्लिप में व्हाइट विंटेज-स्टाइल विला दिखाया गया है, जिसमें बड़ा और ओपन लिविंग एरिया, विशाल आउटडोर गार्डन और बड़ा किचन है। वीडियो में प्रॉपर्टी दिखाने वाले व्यक्ति के मुताबिक, यह विला लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है। हालांकि इसके पीछे का कारण सामने नहीं आया। उन्होंने यह भी बताया कि पवई के अन्य बंगलों की तुलना में इस विला में गार्डन एरिया काफी बड़ा है।

लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूज़र ने लिखा कि यह विला देखने में ‘भूतिया’ लगता है। वहीं कुछ ने कहा कि पवई जैसे प्रीमियम इलाके में इतनी बड़ी प्राइस कटौती असामान्य है, इसलिए डील में कोई न कोई ‘गड़बड़’ जरूर है। कुछ लोगों ने विला की हालत पर भी सवाल उठाए, जबकि दूसरों ने इसे हॉन्टेड हाउस करार दिया।

पवई में प्रॉपर्टी की कीमतें आमतौर पर काफी ऊंची रहती हैं। 99acres.com के अनुसार, पवई में औसत रेट ₹38,000 प्रति वर्ग फुट से ज्यादा है। चंदिवाली में 4BHK विला करीब ₹9.5 करोड़ में मिलता है, जबकि हीरानंदानी क्षेत्र में 3BHK बंगले की कीमत ₹7.5 करोड़ से ₹10 करोड़ तक जाती है। ऐसे में 6BHK विला की कीमत में इतनी तेजी से गिरावट ने लोगों को और भी हैरान कर दिया है।

लोगों का कहना है कि मुंबई में, खासकर पवई जैसे इलाके में, सेलिंग प्राइस का कम होना बहुत ही दुर्लभ है। इसलिए इस वायरल वीडियो ने ऑनलाइन कम्युनिटी में चर्चा का नया दौर शुरू कर दिया है।

Releated Posts

रोहित का विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना तय नहीं, कोहली-हार्दिक की स्थिति भी अनिश्चित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) को अभी तक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से यह…

ByByHindustan Mirror NewsNov 13, 2025

89 वर्षीय धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (89) को शुक्रवार, 31 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी…

ByByHindustan Mirror NewsOct 31, 2025

मुंबई के JMS बिजनेस सेंटर में लगी आग, बड़ी घटना टली

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट स्थित JMS बिजनेस सेंटर में आग लगने की…

ByByHindustan Mirror NewsOct 23, 2025

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई: 19.78 करोड़ की हाइड्रोपोनिक वीड जब्त, तीन गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मुंबई कस्टम्स ने ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज…

ByByHindustan Mirror NewsOct 23, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top