हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 17 दिसंबर 2025 : शहर की प्रमुख दही वाली गली में लंबे समय से चली आ रही सड़क और जलनिकासी की गंभीर समस्या को लेकर अब नगर निगम ने सक्रियता दिखाई है। स्थानीय नागरिकों की लगातार शिकायतों और क्षेत्र में हो रही परेशानियों को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम प्रशासन ने इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। वर्षों से जर्जर सड़क, टूटी नालियों और बरसात के मौसम में जलभराव के कारण क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार दही वाली गली में सड़क और नाली निर्माण कार्य के लिए लगभग 11 लाख 55 हजार रुपये का विस्तृत आगणन तैयार कर लिया गया है। इस प्रस्ताव को सक्षम स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद निविदा प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिसके उपरांत निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। निगम का दावा है कि कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके।
अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार ने बताया कि दही वाली गली क्षेत्र में आवागमन की समस्या और बरसात के दौरान होने वाले जलभराव को देखते हुए एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत पक्की सड़क निर्माण के साथ-साथ सुदृढ़ जलनिकासी व्यवस्था विकसित की जाएगी, जिससे भविष्य में पानी जमा होने की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता है कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाएं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि खराब सड़क और नालियों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती थीं और बरसात में हालात और भी खराब हो जाते थे। नगर निगम द्वारा उठाए गए इस कदम से लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही उन्हें इस समस्या से निजात मिलेगी। क्षेत्रवासियों ने अपेक्षा जताई है कि स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया में अनावश्यक देरी न हो तथा निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होकर समय पर पूरा किया जाए।
नगर निगम प्रशासन का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दही वाली गली में न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि जलनिकासी की बेहतर व्यवस्था से क्षेत्र की स्वच्छता और जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।














