हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 26 अप्रैल: 2025,
25 अप्रैल से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक
दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में स्थित नाथू कॉलोनी फ्लाईओवर को 25 अप्रैल से 25 मई तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, फ्लाईओवर की खराब स्थिति को देखते हुए उसका तत्काल लोड परीक्षण और मरम्मत कार्य किया जा रहा है। यह कार्य दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) द्वारा किया जा रहा है।
दुर्गापुरी चौक और जीटीबी क्रॉसिंग के बीच यातायात बंद
मरम्मत कार्य को ध्यान में रखते हुए दुर्गापुरी चौक और जीटीबी क्रॉसिंग के बीच दोनों ओर की सड़कें भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। इस दौरान दोपहिया, चार पहिया और हल्के माल वाहनों (LGVs) को फ्लाईओवर की स्लिप रोड से डायवर्ट किया गया है।
ट्रैफिक डायवर्जन और वैकल्पिक मार्ग
यात्रा में देरी और लंबी कतारों की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है। सुझावित मार्ग निम्नलिखित हैं:
- दुर्गापुरी चौक
- लोनी गोल चक्कर
- डीसी चंब्रे
- गगन टी-पॉइंट
मुख्य स्थानों पर ट्रैफिक इंडिकेटर लगाए गए हैं और अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है ताकि लोगों को कम से कम असुविधा हो।
फ्लाईओवर की निर्माण प्रक्रिया में सामने आई लापरवाही
नाथू कॉलोनी फ्लाईओवर का निर्माण वर्ष 2011 में किया गया था, ताकि नाथू कॉलोनी चौराहे पर ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके और रेलवे ट्रैक पार करने में सुविधा हो। हालांकि, साल 2018 में इसकी खराब हालत के चलते भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई थी।
पिछले साल दिसंबर में, दिल्ली की पूर्व मंत्री आतिशी ने इस फ्लाईओवर की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों की जांच के निर्देश दिए थे। फ्लाईओवर का निर्माण डीटीटीडीसी ने रोड नंबर 68 पर किया था और बाद में इसके रखरखाव की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (PWD) को सौंप दी गई थी।