हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 7 अप्रैल: 2025:अलीगढ़,
अलीगढ़,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के अजमल खान तिब्बिया कॉलेज के तहफ्फुजी व समाजी तिब विभाग द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करना और इस क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाना था।
संगोष्ठी की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रो. रूबी अंजुम के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने माताओं और नवजातों के लिए सुलभ व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में देशभर से 60 से अधिक प्रतिभागियों, जिनमें शिक्षक, शोध छात्र एवं विशेषज्ञ शामिल थे, ने भाग लिया।
मुख्य वक्ता डॉ. शाजिया परवीन (प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, जेएन मेडिकल कॉलेज) ने ‘मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य’ विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने समग्र देखभाल, पोषण और समय पर चिकित्सकीय हस्तक्षेप के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनानी चिकित्सा संकाय के डीन प्रो. फिरासत अली ने की, जबकि व्याख्यान सत्र की अध्यक्षता प्रो. बी.डी. खान, प्राचार्य, अजमल खान तिब्बिया कॉलेज ने की।
संगोष्ठी के संयोजक डॉ. अम्मार इब्ने अनवर ने इस वर्ष की थीम ‘स्वस्थ शुरुआत, आशावान भविष्य’ पर प्रकाश डाला। समापन टिप्पणी प्रो. जर्नीगर (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन) ने प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सहबा राना ने किया और आयोजन को सफल बनाने में सभी का योगदान सराहनीय रहा।