हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
नई दिल्ली। NDA ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड मीटिंग में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के नाम पर सहमति बनी। शनिवार शाम को पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी शीर्ष नेता उपस्थित रहे।
संसदीय बोर्ड की इस महत्वपूर्ण बैठक में राधाकृष्णन का नाम अंतिम रूप से तय किया गया। सूत्रों के अनुसार, चर्चा के दौरान समिति के सभी सदस्यों ने एकमत होकर उनके नाम का समर्थन किया। बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
सीपी राधाकृष्णन फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और दक्षिण भारत से आने वाले अनुभवी नेता माने जाते हैं। वे लंबे समय से भाजपा से जुड़े रहे हैं और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। माना जा रहा है कि उनके नाम को आगे लाने के पीछे भाजपा का मकसद क्षेत्रीय और राजनीतिक संतुलन साधना भी है।
एनडीए की ओर से उनके नाम की औपचारिक घोषणा के बाद अब उपराष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला दिलचस्प होगा, क्योंकि विपक्ष भी जल्द अपने उम्मीदवार का ऐलान करने वाला है। राजनीतिक हलकों में राधाकृष्णन के नाम की चर्चा तेज हो गई है और उन्हें भाजपा नेतृत्व का भरोसेमंद चेहरा माना जा रहा है।