हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑17 मई : 2025
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े दो फरार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 2023 में पुणे में हुए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने और उसके परीक्षण से जुड़े मामले में की गई है। एनआईए के अनुसार, इन आतंकियों पर देश में आतंकी साजिश रचने, बम बनाने की ट्रेनिंग देने और भारत में इस्लामिक शासन स्थापित करने की साजिश का गंभीर आरोप है।
एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ ‘डायपरवाला’ और तल्हा खान के रूप में हुई है। जांच एजेंसी के अनुसार, ये दोनों आरोपी पिछले काफी समय से फरार थे और इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में छिपे हुए थे। जैसे ही ये भारत लौटने की कोशिश में मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टी2) पर पहुंचे, इमिग्रेशन विभाग ने सतर्कता बरतते हुए इन्हें रोका और एनआईए को सूचना दी। एनआईए की टीम ने दोनों को मौके पर हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया।
एनआईए के मुताबिक, अब्दुल्ला और तल्हा पर 2022-23 के दौरान देश के भीतर आतंकी नेटवर्क को सक्रिय करने और युवाओं को बम बनाने की ट्रेनिंग देने का आरोप है। इन्होंने कथित रूप से आईएसआईएस के एजेंडे के तहत भारत की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के उद्देश्य से कई कार्यशालाएं आयोजित की थीं। एजेंसी ने यह भी बताया कि इनका उद्देश्य देश में इस्लामिक शासन स्थापित करना था, जो भारत की संवैधानिक व्यवस्था और अखंडता के विरुद्ध है।
एनआईए के अनुसार, पुणे आईईडी मामले में इससे पहले भी आईएसआईएस से जुड़े स्लीपर सेल के आठ अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके नाम हैं:
- मोहम्मद इमरान खान
- मोहम्मद यूनुस साकी
- अब्दुल कादिर पठान
- सिमाब नसीरुद्दीन काजी
- जुल्फिकार अली बड़ौदावाला
- शमील नाचन
- आकिफ नाचन
- शाहनवाज आलम
अब अब्दुल्ला फैयाज शेख और तल्हा खान की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या 10 हो गई है।