13 सितम्बर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ 10 सितम्बर 2025 : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनुपम कुमार के दिशा निर्देशन में 13 सितम्बर दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, बाह्य स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत सुभाष चन्द्रा के विश्राम कक्ष में सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं प्रबन्धकगण के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गयी। नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि आप अपने-अपने बैंक में प्रीलिटिगेशन स्तर से सम्बन्धित मामलों में से अधिक से अधिक मामले चिन्हित कर उसकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध करा दंे। उन्होंने यह भी निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने-अपने बैंकों से ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण करके राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने बैठक में यूको बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, इण्डियन बैंक के अधिकारी व प्रबन्धक के अनुपस्थित रहने पर लीड मैनेजर को निर्देशित किया कि वह भविष्य में बैंकर्स की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बैंकर्स को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार अपने अधिकारी-कर्मचारीगण से करायें जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत का ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो सके और वादकारीगण इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकें।
अपर जिला जज, पूर्णकालीन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों, विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलों जैसे फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन वाद, सेवा सम्बन्धित वाद अन्य दीवानी वाद, अन्य प्रकृति के वाद जो न्यायालयों में छोटे-छोटें प्रकृति के मामलें लम्बित हो, के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विवादों के प्रीलिटिगेशन मामलों तथा प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंको, वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बित या प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाएगा।
बैठक में अशोक कुमार सोनी लीड बैंक मैनेजर, मौ0 मसूद अंसारी शाखा प्रबन्धक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, अमर सिंह शाखा प्रबन्धक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, अजीत सिंह पैसल शाखा प्रबन्धक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, राजीव डालाकोरी वरिष्ठ प्रबन्धक बैंक ऑफ इण्डिया, सचिन कुमार शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, क्यू0आर0 जिलानी शाखा प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक, रविन्द्र वर्मा शाखा प्रबन्धक इण्डियन ओवरसीज बैंक, अन्सुल चौहान शाखा प्रबन्धक बैंक ऑफ महाराष्ट्र, शुभम वर्मा अधिकारी कैनरा बैंक, हरीश कुमार शर्मा अधिकारी आईडीबीआई बैंक उपस्थित रहे।