• Home
  • नोएडा
  • नोएडा: देर से आने वालों पर कार्रवाई: नोएडा अथॉरिटी ने काटी 35 कर्मचारियों की सैलरी
Image

नोएडा: देर से आने वालों पर कार्रवाई: नोएडा अथॉरिटी ने काटी 35 कर्मचारियों की सैलरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 3 जून 2025

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 35 कर्मचारियों की एक दिन की वेतन राशि रोक दी है। ये सभी कर्मचारी निर्धारित समय से देर से ऑफिस पहुंचे थे। यह निर्णय अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. लोकेश एम द्वारा सोमवार को अचानक किए गए औचक निरीक्षण के बाद लिया गया।

निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अपनी सीटों से नदारद पाए गए, जिससे नाराज़ होकर सीईओ ने सभी दोषी कर्मचारियों की एक दिन की तनख्वाह रोकने और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। यह भी बताया गया कि इन कर्मचारियों को पूर्व में कई बार समय पालन को लेकर चेतावनी दी जा चुकी थी, परंतु उसके बावजूद इनमें सुधार नहीं दिखा।

प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि यदि संबंधित कर्मचारी संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे पाते हैं, तो उनके खिलाफ नियमानुसार और भी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी हुई हैं सख्त कार्रवाइयां

सीईओ डॉ. लोकेश एम इससे पहले भी अनुशासन सुनिश्चित करने को लेकर कठोर कदम उठा चुके हैं। दिसंबर 2024 में एक मामले में बुजुर्ग दंपती को बार-बार चक्कर काटने पर मजबूर करने वाले आवासीय विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई थी। सीईओ ने तब विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आधे घंटे तक खड़े होकर काम करने का निर्देश दिया था। यह कदम प्राधिकरण में काफी चर्चा में रहा और कार्य संस्कृति में सुधार लाने की दिशा में एक मिसाल बना।

सख्ती से आएगा सुधार

नोएडा प्राधिकरण की यह कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश है कि कार्य समय और दायित्वों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीईओ की इस पहल से न केवल कर्मचारियों में समय की पाबंदी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि इससे प्राधिकरण की कार्यप्रणाली भी अधिक कुशल और जवाबदेह बन सकेगी।

Releated Posts

नोएडा में इन वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, दिखते ही जब्त होंगी गाड़ियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 नोएडा। एक नवंबर 2025 से नोएडा में तय आयुसीमा पूरी कर…

नोएडा एयरपोर्ट परियोजना में बाधा डालने की साजिश: फर्जी अपहरण का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत पांच गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 नोएडा: नोएडा एयरपोर्ट परियोजना को बाधित करने के लिए रची गई…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

नोएडा: साइबर ठग गिरफ्तार, 3.26 करोड़ रुपये की ठगी में थे शामिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 नोएडा। शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

नोएडा: सेक्टर-126 में अवैध रूप से बॉर्डर पार कर आए बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने दबोचा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: सोमवार 16 जून 2025 नोएडा के सेक्टर-126 थाना पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को अवैध…

ByByHindustan Mirror NewsJun 16, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top