• Home
  • ग्रेटर नोएडा
  • नोएडा:35 लाख रुपये के लिए पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति को पुलिस ने मारी गोली
Image

नोएडा:35 लाख रुपये के लिए पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति को पुलिस ने मारी गोली

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

35 लाख रुपये के लिए पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति को पुलिस ने मारी गोली

नोएडा में दहेज हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, नोएडा निवासी विपिन ने अपनी पत्नी निक्की से 35 लाख रुपये की दहेज की मांग की थी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो 22 अगस्त को उसने निक्की पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसने के बाद निक्की की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने इलाके में आक्रोश और शोक की लहर फैला दी।

पुलिस ने इस जघन्य अपराध में आरोपी पति विपिन को 23 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद से ही यह मामला सुर्खियों में बना रहा। रविवार को पुलिस आरोपी को नियमित मुआयने के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। इसी दौरान घटनाक्रम ने नाटकीय मोड़ ले लिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल में जांच के दौरान विपिन ने अचानक एक दरोगा की पिस्टल छीन ली और मौके से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन जब उसने हथियार से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया, तो मजबूरी में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

एनकाउंटर में पुलिस की गोली विपिन के पैर में लगी और वह घायल हो गया। तुरंत ही उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की हालत स्थिर है और आगे की पूछताछ उसके स्वास्थ्य सुधरने के बाद की जाएगी।

गौरतलब है कि विपिन और निक्की की शादी को नौ साल हो चुके थे। परिवार और समाज दोनों ही इस बात से हैरान हैं कि इतने वर्षों बाद भी उसने दहेज के लिए इतना खौफनाक कदम उठाया।

Releated Posts

नोएडा जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा एशिया का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क, YEIDA ने शुरू की बड़ी पहल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास…

ByByHindustan Mirror NewsNov 18, 2025

अलीगढ़ कोर्ट से एक आरोपी को जबरन खींचकर ले जाने की घटना के बाद 7 पुलिसकर्मी निलंबित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: ग्रेटर नोएडा के जारचा क्षेत्र के सैथली गांव में हुए दोहरे हत्याकांड से जुड़े मामले…

दशहरा पर 10 कविताएँ

1. तुलसी तुमने गाया – कृष्ण मुरारी पहारिया तुलसी तुमने गायाजागरण तभी आया वह थी इतिहास की सुदीर्घ…

सीए दर्पण चावला की पत्नी साक्षी चावला ने 11 साल का बेटे के साथ 13 वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस सिटी सोसाइटी से शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 37 वर्षीय…

ByByHindustan Mirror NewsSep 13, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top