• Home
  • नई दिल्ली
  • अब सुधर जाओ पाकिस्तान,राघव चड्ढा भारत बाप है और बाप, बाप होता है
Image

अब सुधर जाओ पाकिस्तान,राघव चड्ढा भारत बाप है और बाप, बाप होता है

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10 मई : 2025,

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट चरम पर है। सीमा पार से लगातार भारत की सेना और आम नागरिकों को निशाना बनाने की नापाक कोशिशें की जा रही हैं। देशभर में जहाँ एक ओर आम लोग सैनिकों की सलामती की दुआ कर रहे हैं, वहीं राजनीति के गलियारों से भी पाकिस्तान को सख्त चेतावनियाँ मिल रही हैं।

इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में न केवल पाकिस्तान को चेताया, बल्कि भारत की सेना के पराक्रम और देशवासियों की एकता की भी मिसाल पेश की।

“काशी से लेकर इस्लामाबाद तक बहेगी गंगा”

राघव चड्ढा ने अपने बयान में कहा,

“अब भी समय है पाकिस्तान, सुधर जाओ, वरना काशी से लेकर इस्लामाबाद तक गंगा बहेगी और रावलपिंडी में भारत का तिरंगा लहराएगा।”

उन्होंने पाकिस्तान की आतंकी मानसिकता को लताड़ते हुए कहा कि भारत अब सिर्फ एक देश से नहीं, बल्कि बर्बरता और आतंक के खिलाफ जंग लड़ रहा है।

सेना के शौर्य को किया सलाम, जनता से एकता की अपील

राघव चड्ढा ने भारतीय सेना की बहादुरी को नमन करते हुए कहा:

“हमारी सेना जिस अद्भुत वीरता और साहस से लड़ रही है, उससे स्पष्ट है कि इस बार आतंकवाद का अंत होकर रहेगा। हमें अपने सैनिकों की सलामती के लिए दुआ करनी है और उनके परिवारों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहना है।”

उन्होंने महिला शक्ति को भी सराहा और कर्नल सोफिया कुरैशीविंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसी वीरांगनाओं का उल्लेख करते हुए देश के नागरिकों को उनका सम्मान करने का आह्वान किया।

“पहले छेड़ते नहीं, बाद में छोड़ते नहीं”

चड्ढा ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा:

“दुनिया जानती है कि हमारा सिद्धांत है — न हम पहले छेड़ते हैं और न ही बाद में छोड़ते हैं। ऑपरेशन सिंदूर की पहली किस्त ने ही बता दिया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान गलती मानने के बजाय भारत को आंखें दिखा रहा है, जो उसकी सबसे बड़ी भूल है।

“भारत सिर्फ गांधी का नहीं, आजाद और भगत सिंह का भी देश है”

राघव चड्ढा ने पाकिस्तान को यह याद दिलाया कि भारत न केवल अहिंसा का पुजारी है, बल्कि जब ज़रूरत हो तो शस्त्र उठाने वाला अर्जुन और भीम भी है। उन्होंने कहा:

“भारत जहां महात्मा बुद्ध की भूमि है, वहीं यह भगत सिंह और चंद्रशेखर आज़ाद जैसे क्रांतिकारियों की भी जन्मभूमि है। हमें मजबूर मत करो कि हम अपने शांत स्वभाव को युद्ध में बदल दें।”

“भारत की सेना आतंकियों को दफनाने में जुटी है”

उन्होंने आतंकवादी हमलों के इतिहास का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने पुलवामा, उरी, संसद और 26/11 जैसे हमलों को अंजाम दिया।

“अब हमारी सेना उनके अंतिम संस्कार में जुटी है, और इस बार यह सफाया आखिरी होगा।”

“देश की ताकत बनो, कमजोरी नहीं”

उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि वे धर्म, जाति या राजनीतिक मतभेद से ऊपर उठकर केवल हिंदुस्तानी बनें।

“हम सबको मिलकर देश की ताकत बनना है। जब दुश्मन हमारी ओर आंख उठाए, तो हम सब एकजुट होकर उसका जवाब दें।”

“पाकिस्तान को फिर से उसकी औकात दिखाने का समय आ गया है”

राघव चड्ढा ने पाकिस्तान की ‘कमज़ोर मेमोरी’ का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उसे हर बार याद दिलाना पड़ता है कि 1971 में क्या हुआ था, 1984 में सियाचिन में क्या हुआ था और 1999 के कारगिल में कैसे नापाक मंसूबों को मटियामेट किया गया।

उन्होंने यह भी जोड़ा:

“जो देश खुद भूखा है, वो आतंकियों को दूध पिलाता है। ऐसे देश का अंत निकट है।”

Releated Posts

दिल्ली: लाजपत नगर दोहरी हत्या कांड: घरेलू सहायक ने डांटने पर की मां-बेटे की नृशंस हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार देर…

प्रधानमंत्री मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने यह सम्मान प्रदान किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 अक्करा/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना ने…

बीजेपी ने 9 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किए नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया…

संसद सुरक्षा सेंधमारी: नीलम आजाद और महेश कुमावत को हाई कोर्ट से जमानत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली – दिल्ली हाई कोर्ट ने संसद सुरक्षा सेंधमारी मामले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top