• Home
  • Delhi
  • अब 20 से कम कर्मचारियों वाली कंपनियों में भी मिलेगी PF सुविधा
Image

अब 20 से कम कर्मचारियों वाली कंपनियों में भी मिलेगी PF सुविधा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

छोटे प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। आमतौर पर EPF (Employees’ Provident Fund) की सुविधा केवल उन कंपनियों में लागू होती है, जहां 20 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत हों। ऐसे में छोटी कंपनियों, दुकानों, सर्विस सेंटरों, एजेंसियों, गोदामों या 10–15 स्टाफ वाले कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट सेविंग का लाभ नहीं मिल पाता था। लेकिन अब EPFO नियमों में मौजूद एक विशेष प्रावधान उनके लिए बड़ा अवसर लेकर आया है।

यह सुविधा EPF एक्ट के सेक्शन 1(4) के तहत उपलब्ध है, जिसे वॉलंटरी कवरेज कहा जाता है। इस प्रावधान के अनुसार, यदि नियोक्ता और कर्मचारी दोनों सहमत हों, तो 20 से कम कर्मचारियों वाली छोटी कंपनियां भी स्वेच्छा से EPF से जुड़ सकती हैं। इसके तहत संस्था EPFO को आवेदन भेजती है, और मंजूरी मिलते ही वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को PF नंबर जारी कर दिया जाता है।

कर्मचारी खुद कर सकते हैं पहल

अगर किसी छोटे प्रतिष्ठान में कर्मचारियों का बहुमत PF से जुड़ना चाहता है और नियोक्ता भी तैयार है, तो संस्था वॉलंटरी कवरेज के लिए आवेदन कर सकती है। यह पूरी प्रक्रिया सरल है और ऑनलाइन भी पूरी की जा सकती है। EPFO की अनुमति मिलते ही PF कटौती और कंपनी का योगदान दोनों शुरू हो जाते हैं।

छोटे कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा लाभ

इस पहल का सबसे बड़ा फायदा उन कर्मचारियों को होगा जो छोटी फैक्ट्रियों, दुकानों, ट्रैवल कंपनियों, सर्विस सेंटरों या मिनी ऑफिसों में काम करते हैं। अब वे भी बड़ी कंपनियों की तरह सुरक्षित भविष्य निधि बना सकेंगे। EPF में हर महीने वेतन का एक छोटा हिस्सा कटता है, जबकि उतना ही योगदान कंपनी भी देती है। इस राशि पर सालाना ब्याज मिलता है और जरूरत पड़ने पर PF का ट्रांसफर या निकासी भी आसान है।

कई कर्मचारियों को PF सुविधा न होने के कारण नौकरी बदलने में हिचकिचाहट होती थी या रिटायरमेंट के लिए बचत नहीं हो पाती थी। वॉलंटरी कवरेज इन सभी समस्याओं का समाधान प्रदान करता है। यह कदम छोटे प्रतिष्ठानों में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा और स्थिर भविष्य की योजना बनाने का मजबूत अवसर देगा।

Releated Posts

अलर्ट: अलीगढ़ में किरायेदार-नौकरों का सत्यापन शुरू, रोहिंग्या-पाक नागरिकों पर भी कड़ी नजर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली धमाके के बाद खुफिया एजेंसियों ने अलीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

EWS मेडिकल सीट :करोड़ों देकर ले रहे हैं महंगी PG सीटें, प्रमाणपत्र पर उठे सवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: NEET PG 2025 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटे का दुरुपयोग सामने आने…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

चीन में अरुणाचल की महिला के साथ दुर्व्यवहार पर भारत का कड़ा विरोध

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लंदन से जापान की यात्रा के दौरान शंघाई पुडोंग एयरपोर्ट पर अरुणाचल प्रदेश की निवासी…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

दतिया में BJP-RSS से जुड़े लोग बने BLO के सहयोगी, कांग्रेस ने उठाए सवाल; कलेक्टर ने माना त्रुटि

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) के दौरान BJP-RSS…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top