हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 6 सितम्बरः राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने ‘ईट राइट फार ए बेटर लाइफ (बेहतर जीवन के लिए सही खानपान) विषय पर एक आकर्षक न्यूट्री फेयर और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संतुलित आहार, स्वस्थ जीवनशैली और निवारक स्वास्थ्य देखभाल के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या प्रो. फरहा आजमी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का समन्वयन श्रीमती रुबीना नाज ने किया। शिक्षकों और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने स्टॉल प्रबंधन से लेकर प्रतियोगिता संचालन तक सभी गतिविधियों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग दिया।
न्यूट्री फेयर में छात्रों ने पोषण और स्वास्थ्य पर केंद्रित विभिन्न इंटरैक्टिव स्टॉल और शैक्षणिक प्रस्तुतियाँ दीं। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने पोषण संबंधी कमियाँ, सूक्ष्म पोषक तत्वों की भूमिका, संतुलित आहार और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे विषयों पर सारगर्भित प्रस्तुतियाँ पेश कीं। इसके अलावा, स्टॉलों पर जानकारीपूर्ण चार्ट, स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थ और जागरूकता सामग्री भी प्रदर्शित की गई, जिससे यह आयोजन ज्ञानवर्धक और रोचक बन गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रो. नजम खलीक थे। निर्णायक मंडल में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रो. सायरा मेहनाज, इलाज-बित-तदबीर विभाग की अध्यक्ष प्रो. आसिया सुल्ताना, व्यवसाय प्रशासन विभाग की अध्यक्ष प्रो. सलमा अहमद तथा एएनएस हूमारुही और शहाना परवीन शामिल थीं।
कार्यक्रम का समापन बी.एससी. नर्सिंग सातवें सेमेस्टर की छात्रा सुश्री मदीहा अली द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एएमयू की इस पहल ने पोषण जागरूकता को बढ़ावा देने और स्वस्थ समाज के निर्माण के प्रति अपने संकल्प को एक बार फिर रेखांकित किया।