• Home
  • अलीगढ
  • ओबीसी वर्ग की बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे ₹20,000,
Image

ओबीसी वर्ग की बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे ₹20,000,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,अलीगढ़, 04 जुलाई 2025

ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त


जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रोहित कुमार ने जानकारी दी है कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा उच्च श्रेणी की स्कूली शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना (ओबीसी, ईबीसी एवं डीएनटी वर्गों के लिए) के आवेदन एनएसपी पोर्टल पर 31 अगस्त 2025 तक किए जा सकते हैं।
आवेदनों का सत्यापन शिक्षण संस्थान एवं विभाग द्वारा 15 सितम्बर तक किया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थानों को समय-सीमा के भीतर पात्र छात्र-छात्राओं से आवेदन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।


ओबीसी वर्ग की बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे ₹20,000, आवेदन के नए दिशा-निर्देश जारी

अलीगढ़, 04 जुलाई 2025
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि शादी अनुदान योजना के तहत अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक को छोड़कर) की गरीब बेटियों की शादी पर ₹20,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में PFMS के माध्यम से भेजी जाएगी।
आवेदन के लिए आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और शादी का कार्ड अनिवार्य होगा।
विधवा व दिव्यांग आवेदकों को वरीयता मिलेगी। एक परिवार से दो बेटियों तक ही लाभ अनुमन्य होगा। विस्तृत जानकारी shadianudan.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है।

Releated Posts

ऑपरेशन ‘कर्तव्यनिष्ठा’ के तहत अलीगढ़ के 7 उपनिरीक्षकों को एसएसपी ने किया सम्मानित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,5 जुलाई 2025 अलीगढ़: पुलिस विभाग में कर्तव्यनिष्ठता, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु…

चंदौली: संतोष मौर्या की दिनदहाड़े गोली मरकर हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज.5 जुलाई 2025 चकिया, चंदौली (05 जुलाई 2025) – चकिया प्रखंड के सहदुल्लापुरा कस्बे में एक…

फिरोजाबाद: अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में 6 सिपाही निलंबित

फिरोजाबाद के एक सिपाही प्रदीप ठाकुर ने 4 जुलाई 2025 को व्हाट्सएप स्टेटस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय…

सहजन क्रांति: आयुक्त संगीता सिंह की पहल से सैम बच्चों को पोषण की नई सौगात

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 04 जुलाई 2025 कुपोषण से जंग के लिए अलीगढ़ मंडल में आयुक्त संगीता सिंह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top