• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ दौरे पर अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला: बोले- भाजपा नफरत और नकारात्मकता की राह पर चल रही है
Image

अलीगढ़ दौरे पर अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला: बोले- भाजपा नफरत और नकारात्मकता की राह पर चल रही है

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025:अलीगढ़,

अलीगढ़ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अलीगढ़ में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भाजपा पर समाज में नफरत फैलाने, संविधान से खिलवाड़ करने और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया। अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ अलीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे अखिलेश यादव ने रामघाट रोड स्थित गोल्डन स्टोन रिजॉर्ट में नजीबा खान जीनत की पुत्री के विवाह समारोह में शिरकत की।

विरोध प्रदर्शन और पुलिस से झड़प

अखिलेश यादव के अलीगढ़ आगमन से पहले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने बौनेर तिराहे पर उनका विरोध किया। राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन की विवादित टिप्पणी का समर्थन करने पर महासभा में आक्रोश है। प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई। पुलिस ने महासभा के जिला अध्यक्ष सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया।

मीडिया से बातचीत में भाजपा पर हमले

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा,
“भाजपा का रास्ता नफरत और नकारात्मकता से भरा हुआ है। वे समाज में खाई खोदकर अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान को कमजोर कर रही है और बार-बार संविधान में बदलाव कर रही है।
“संविधान हमारी पहचान और अधिकारों की ढाल है, लेकिन भाजपा उसमें छेड़छाड़ कर रही है,” उन्होंने कहा।

कानून व्यवस्था और प्रशासन पर सवाल

अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है।
“मुख्यमंत्री को साइडलाइन कर केंद्र के अधिकारी सीधे रिपोर्ट ले रहे हैं। महिलाएं और बेटियां असुरक्षित हैं, जाति के आधार पर भेदभाव हो रहा है, और विपक्ष को दबाने की कोशिशें की जा रही हैं।”

अर्थव्यवस्था और किसान संकट पर चिंता

अर्थव्यवस्था पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा,
“महंगाई चरम पर है, किसानों को उनकी फसल की सही कीमत नहीं मिल रही है, और बड़ी कंपनियों को गेहूं खरीदवाया जा रहा है। जीएसटी ने व्यापार को बर्बाद कर दिया है।”

राणा सांगा विवाद और भाजपा का रवैया

रामजीलाल सुमन की विवादित टिप्पणी पर अखिलेश ने कहा,
“जो बयान दिया गया था, उसे राज्यसभा रिकॉर्ड से हटा दिया गया है, यानी वह अब अस्तित्व में नहीं है। लेकिन भाजपा इसे तानाशाही के तरीके से भुनाने की कोशिश कर रही है।”

पीएम के बनारस दौरे और बीएचयू घटना पर टिप्पणी

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस दौरे पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि अधिकारियों से सीधे संवाद करना इस बात का सबूत है कि यूपी में सुशासन की पोल खुल चुकी है।
“बीएचयू में बलात्कार की घटना में आरोपी भाजपाई निकले हैं। सरकार की आउटसोर्सिंग नीति रोजगार को अस्थायी बना रही है।”

एएमयू में मंदिर निर्माण और वक्फ बिल पर रुख

एएमयू में मंदिर निर्माण की मांग पर अखिलेश ने कहा कि
“बुद्धिजीवी पहले एएमयू और बीएचयू का एक्ट पढ़ें। उसके बाद ही ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर बयान दें।”
वहीं वक्फ संशोधन बिल पर उन्होंने कहा कि सपा भाजपा के इस बिल का हर स्तर पर विरोध करेगी।

Releated Posts

अलीगढ़: छर्रा के नगला नत्थू गांव में आवारा कुत्तों का कहर

हमलों में दर्जनभर बच्चे घायल, एक मासूम की दर्दनाक मौत गांव में फैली दहशत, मासूम की मौत से…

अलीगढ़ से वृंदावन तक गूंजा श्री अक्रूर जी महाराज का जयघोष, शोभायात्रा व सेवा कार्यों से मनाई गई 27वीं जयंती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025:अलीगढ़, अलीगढ़/वृंदावन:श्री अक्रूर जी महाराज की 27वीं जयंती के अवसर पर अलीगढ़ से लेकर…

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को: लंबित मामलों के त्वरित समाधान का सुनहरा अवसर

अलीगढ़, 11 अप्रैल 2025 — माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के…

दिव्यांगजन के लिए दुकान निर्माण व संचालन योजना: 25,000 रुपये तक की सहायता, जानें आवेदन की प्रक्रिया

अलीगढ़, 11 अप्रैल 2025:दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने दिव्यांग व्यक्तियों के स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दुकान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *