हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,अलीगढ़
हरदुआगंज (अलीगढ़), 14 अप्रैल: थाना हरदुआगंज क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें बाइक से जा रहे दो दोस्तों पर कार सवार युवकों ने जानलेवा हमला किया। माछुआ नहर पुल से हरदुआगंज की ओर जा रहे बाइक सवारों पर एक युवक ने अचानक फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली बाइक की सीट के नीचे छेद करती हुई निकल गई और दोनों युवक बाल-बाल बच गए।
घटना का विवरण:
बड़ा गांव उखलना निवासी मोहित कुमार पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि वह सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे अपने दोस्त जय पुत्र जयवीर सिंह निवासी नयावास के साथ बाइक से हरदुआगंज जा रहा था। जैसे ही वे माछुआ पुल के पास पहुंचे, एक सफेद रंग की कार ने उनकी बाइक के पास आकर रुकावट डाली। कार में सवार चार लोगों में से एक ने तमंचे से गोली चला दी, जो बाइक के पिछले हिस्से को चीरती हुई निकल गई।
पहचान और तहरीर:
मोहित कुमार ने बताया कि कार में बैठे चार में से एक युवक को वह पहचानता है। इस आधार पर उसने उक्त युवक सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पीड़ित का कहना है कि यह हमला जानलेवा था और इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश हो सकती है।
पुलिस कर रही जांच:
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक की पहचान के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।