हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 20 मई : 2025
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को डॉ. केएनएस मेमोरियल हॉस्पिटल (पूर्ववर्ती मेयो हॉस्पिटल) की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” की वीरगाथा को देश के स्वाभिमान और मातृशक्ति की गरिमा से जोड़ा। सीएम योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसकी नियति में ही मरना और सड़ना लिखा हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर भारत के स्वाभिमान, मातृशक्ति के सिंदूर की गरिमा और भावी पीढ़ियों की सुरक्षा की गारंटी का प्रतीक है।”
इस समारोह में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे बहादुर जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो पराक्रम दिखाया, वह भारत की आन, बान और शान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों को जो आश्वासन मिला था, भारत ने उस पर खरा उतरते हुए अपने दुश्मन को करारा जवाब दिया है। सीएम ने रक्षा मंत्री के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में भारत के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है। यह देश के पराक्रम और शौर्य का जीवंत प्रमाण है।”
पाकिस्तान की नियति है “मरना और सड़ना”: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान की कटु आलोचना करते हुए कहा कि भारत शाश्वत संस्कृति का प्रतीक है, जो मानवता का मार्गदर्शन करता है, जबकि पाकिस्तान उस विकृति का प्रतीक है जिसकी नियति केवल विनाश और पतन है। उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा, “चाहे भारत के हाथों मरे या अपने द्वारा पनपाए गए आतंकवाद से, पाकिस्तान की नियति अंततः मरना और सड़ना ही है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. केएनएस मेमोरियल हॉस्पिटल की 25 वर्षों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह केवल एक अस्पताल नहीं बल्कि एक मेडिकल संस्थान बन चुका है, जो राजधानी लखनऊ और बाराबंकी में स्वास्थ्य सेवाओं की नई पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा, “सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने से ही प्रतिस्पर्धा के इस युग में कोई संस्थान अपनी साख कायम रख सकता है। अगर चिकित्सक में संवेदना नहीं होगी तो जनता का विश्वास डगमगा सकता है।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में यहां सैकड़ों छात्र यूजी, पीजी और सुपर स्पेशलिटी की डिग्रियां प्राप्त कर रहे हैं और आरोग्यता के लक्ष्य की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह संस्थान आगे भी प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता रहेगा।
इस भव्य समारोह में मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री के साथ कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इनमें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री जेपीएस राठौर, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, हिमांशु त्रिवेदी, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, डॉ. नीरज बोरा, भाजपा नेता नीरज सिंह समेत अनेक नेता व अधिकारी शामिल थे।