• Home
  • रायबरेली
  • रायबरेली जिला अस्पताल में महिला के साथ बदसलूकी और धमकी का मामला तूल पकड़ा, धरने के बाद जांच के आदेश
Image

रायबरेली जिला अस्पताल में महिला के साथ बदसलूकी और धमकी का मामला तूल पकड़ा, धरने के बाद जांच के आदेश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12 मई : 2025,

रायबरेली, उत्तर प्रदेश। रायबरेली जिला अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला नूरजहां ने जिला अस्पताल के सीएमएस (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) और सुरक्षा गार्डों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि जब वह अपने मरीज को देखने अस्पताल पहुंची थी, तब वहां तैनात गार्डों ने उसके साथ अभद्रता की और मारपीट का प्रयास किया। यही नहीं, महिला का यह भी आरोप है कि जांच के लिए बुलाने पर सीएमएस ने उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव डाला और धमकी दी कि शिकायत वापस नहीं ली तो परिणाम भुगतने होंगे।

महिला ने बताया कि उसे सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने धमकाया और कहा कि अगर सही इलाज चाहिए तो प्राइवेट अस्पताल जाओ, यहां कुछ नहीं मिलेगा। इसके अलावा महिला ने आरोप लगाया कि अस्पताल के गार्ड संदीप समेत अन्य ने उसका मोबाइल छीन लिया और धक्का-मुक्की भी की।

धरने पर बैठी महिला, वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी घटना से आक्रोशित महिला ने बीते शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन के सामने उस वक्त धरना दे दिया, जब वहां प्रमुख सचिव की गाड़ी पहुंच रही थी। महिला अधिकारियों की गाड़ी के सामने बैठ गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही एडीएम वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को उचित कार्रवाई का भरोसा देकर वहां से हटाया।

इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें महिला सीएमएस और गार्डों पर आरोप लगाती नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और एडीएम ने सीएमओ (मुख्य चिकित्साधिकारी) को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सीएमएस का पक्ष

सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने महिला के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि न तो किसी को धमकी दी गई और न ही किसी प्रकार की अभद्रता की गई है। महिला का आरोप निराधार है।

प्रशासन सख्त, निष्पक्ष जांच का भरोसा

प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है, जो जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। फिलहाल जिला अस्पताल का यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Releated Posts

रायबरेली: शहर कोतवाली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, दहेज हत्या के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ बुधवार 28 मई 2025 रायबरेली: शहर कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या के एक सनसनीखेज…

ByByHindustan Mirror NewsMay 28, 2025

रायबरेली में साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ बुधवार 28 मई 2025 रायबरेली। एसओजी और रायबरेली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ…

ByByHindustan Mirror NewsMay 28, 2025

‘दिशा’ बैठक में राहुल गांधी का फूटा गुस्सा, रोजगार के आंकड़ों में घालमेल पर डीएम को दिए जांच के आदेश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025, रायबरेली, उत्तर प्रदेश – मंगलवार को आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण…

ByByHindustan Mirror NewsApr 29, 2025

राहुल गांधी का रायबरेली दौरा: केंद्रीय योजनाओं की जमीनी हकीकत परखेंगे, दिशा बैठक में लेंगे समीक्षा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंच…

ByByHindustan Mirror NewsApr 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top