हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़, 4 जुलाई: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सर सैयद हॉल (नॉर्थ) में आज विशेष वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के ‘हरित भारत’ अभियान के अंतर्गत पर्यावरणीय जागरूकता और स्थायित्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने मिलकर हॉल परिसर में विविध पौधे रोपे।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. मोहम्मद गुलरेज़ (विभागाध्यक्ष, पश्चिम एशिया एवं उत्तर अफ्रीकी अध्ययन विभाग), प्रो. एम. वसीम अली (प्रोक्टर), प्रो. मोहम्मद शमीम (अध्यक्ष, टीबी व चेस्ट विभाग), प्रो. अनवर शहज़ाद (सदस्य प्रभारी, भूमि एवं उद्यान) और डॉ. मुस्तफा कमाल (सऊदी इलेक्ट्रॉनिक यूनिवर्सिटी) ने किया। हॉल प्रोवोस्ट प्रो. आदम मलिक खान, वरिष्ठ अधीक्षक आमिर सुहैल, हॉल स्टाफ व छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
प्रो. गुलरेज़ ने कहा कि “एक पेड़ लगाना भविष्य की पीढ़ियों के लिए आशा का संचार है।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। यह आयोजन हरित आवरण बढ़ाने, वनों के संरक्षण और सतत विकास के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।