• Home
  • अयोध्या
  • पीएम इंटर्नशिप योजना: 21 से 24 वर्ष के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, अलीगढ़ की 14 कंपनियों में 122 पदों पर इंटर्नशिप
Image

पीएम इंटर्नशिप योजना: 21 से 24 वर्ष के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, अलीगढ़ की 14 कंपनियों में 122 पदों पर इंटर्नशिप

अलीगढ़, 11 अप्रैल 2025:
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष की आयु के उन बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिन्होंने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा अथवा स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है और वर्तमान में न तो किसी रोजगार में हैं और न ही किसी शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत हैं।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगढ़ के नोडल प्रधानाचार्य श्री राजेश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत अलीगढ़ की 14 प्रतिष्ठित कंपनियों में कुल 122 पदों पर इंटर्नशिप के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, इंडसइंड बैंक और डॉ. लाल पैथ लैब्स जैसे नामी संस्थान शामिल हैं।

प्रधानाचार्य ने बताया कि चयनित युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। उन्हें जॉइनिंग के बाद एकमुश्त ₹6000 आकस्मिक खर्चों के लिए और उसके बाद 12 माह तक न्यूनतम ₹5000 मासिक मानदेय के रूप में दिए जाएंगे।

इस योजना का उद्देश्य युवाओं को कार्यानुभव प्रदान कर उनके भविष्य को सशक्त बनाना है। इच्छुक अभ्यर्थी pminternship.mca.gov.in/login/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Releated Posts

अयोध्या राम मंदिर को IED ब्लास्ट की धमकी, तमिलनाडु ISI सेल का दावा; साइबर थाने में FIR दर्ज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025, अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर को एक बार फिर अराजक तत्वों ने निशाना…

राम मंदिर के मुख्य शिखर पर कलश की स्थापना, परिसर में अन्य मंदिरों पर भी होगी प्रक्रिया शुरू

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह के मुख्य शिखर पर सतुआ संक्रांति…

एएमयू में स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025, एएमयू द्वारा देशभर में स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजितकड़ी सुरक्षा व्यवस्था,…

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अंतिम चरण में: भव्य राम मंदिर के दर्शन जल्द होंगे साकार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025, निर्माण कार्य अंतिम चरण में, राम दरबार का निर्माण 15 मई तक पूर्णराम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *