हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 3 जून 2025
बागपत (उत्तर प्रदेश)। जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में एक पारिवारिक विवाद ने उस समय गंभीर रूप ले लिया जब भारतीय सेना के एक कर्नल ने अपने कुछ वर्दीधारी फौजी साथियों के साथ मिलकर एक घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पूरी रिपोर्ट सेना मुख्यालय दिल्ली को भेजी गई है।
पीड़ित धीर सिंह तोमर, जो वर्ष 2012 में इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, वर्तमान में अपनी पत्नी सुशीला और नाबालिग पौत्री हिमांशी के साथ वाजिदपुर गांव में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी पैतृक जमीन पर एक मकान बनवाया था जिसे अपनी पौत्री हिमांशी के नाम कर दिया था। उनके बेटे, यानी हिमांशी के पिता, की मृत्यु वर्ष 2011 में हो गई थी।
धीर सिंह के अनुसार, 17 मई 2025 को उनके छोटे भाई ऋषिपाल और उसके बेटे कर्नल तरुण कुमार ने मकान का ताला तोड़ दिया था। इसके बाद 19 मई की दोपहर करीब 2 बजे ऋषिपाल, उनकी पत्नी और कर्नल तरुण कुमार फौजी वर्दी में कुछ साथियों के साथ सेना की गाड़ी लेकर आए। गाड़ी की नंबर प्लेट पर सफेद कागज चिपका हुआ था।
आरोप है कि उन्होंने दोबारा मकान का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। हथौड़ों से मेन गेट और अंदर के दरवाजे तोड़े गए और घर का सामान सेना की गाड़ी में भरकर ले गए। इस पूरी घटना का वीडियो हिमांशी ने मोबाइल से बना लिया। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की, यहाँ तक कि जान से मारने की धमकी तक दी गई।
पुलिस ने क्या कहा?
बड़ौत कोतवाली के इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने जानकारी दी कि धीर सिंह की तहरीर के आधार पर कर्नल तरुण कुमार और कुछ अज्ञात फौजियों के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो साक्ष्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर सेना मुख्यालय, नई दिल्ली को भेज दी है।