हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,
पटना, 15 अप्रैल 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। आज दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के बीच महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें सीट बंटवारे सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। RJD नेता तेजस्वी यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, RJD 150 से कम सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है, जबकि कांग्रेस 70 सीटों की मांग कर रही है। वामदल भी अधिक सीटों की दावेदारी कर रहे हैं।
RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “महागठबंधन आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। यह बैठक औपचारिक है, लेकिन सीट शेयरिंग और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।” सूत्रों का कहना है कि RJD तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने के मुद्दे पर भी स्पष्टता चाहता है ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो।
कांग्रेस का बदला रुख: इस बार कांग्रेस का तेवर अलग नजर आ रहा है। हाल ही में बिहार कांग्रेस में बड़े बदलाव हुए हैं। नए प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार की नियुक्ति और कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पदयात्रा से पार्टी ने सक्रियता दिखाई है। राहुल गांधी ने भी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में मेहनत करने का निर्देश दिया है। 2020 में कांग्रेस को केवल 19 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन इस बार वह बेहतर प्रदर्शन के लिए जोर लगा रही है।
NDA की भी सक्रियता: दूसरी ओर, एनडीए भी सक्रिय है। तीन दिन पहले पटना और सोमवार को दरभंगा में NDA की बैठकें हुईं, जिसमें सभी प्रमुख नेता शामिल हुए। बिहार की सियासत में आने वाले दिन और दिलचस्प होने वाले हैं।