हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025,
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों अलीगढ़ प्रवास पर हैं। 19 अप्रैल की सुबह वह हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में आयोजित सनातन शाखा में शामिल हुए। वह करीब एक घंटा 40 मिनट तक कॉलेज परिसर में रहे।
इस दौरान कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्य अर्चना वार्ष्णेय को अधिकारियों ने कॉलेज के ऑफिस में बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि वह सुबह 5 बजे कॉलेज पहुंची थीं, ताकि संघ प्रमुख से मुलाकात कर सकें। अधिकारियों ने उन्हें पहले बाहर रोका, फिर अंदर ले जाकर ऑफिस में बंद कर दिया गया। करीब दो घंटे तक वह अंदर रहीं और भयभीत भी महसूस किया।
अर्चना वार्ष्णेय ने बताया कि शाखा कार्यक्रम के लिए उन्होंने कई दिनों तक कॉलेज की साफ-सफाई कराई थी, ताकि आयोजन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। अधिकारियों ने पहले उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी संघ प्रमुख से मुलाकात कराई जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
कार्यक्रम के समाप्त होने और संघ प्रमुख के जाने के बाद ही उन्हें ऑफिस से बाहर निकलने दिया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि वह मोहन भागवत से मिलने की इच्छा रखती थीं, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया।