• Home
  • अलीगढ
  • आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत अलीगढ़ में हुआ “प्रोफेशनल सम्मेलन” – स्वावलंबी भारत का संकल्प लिया गया
Image

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत अलीगढ़ में हुआ “प्रोफेशनल सम्मेलन” – स्वावलंबी भारत का संकल्प लिया गया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आज आईटीएम कॉलेज, अलीगढ़ में भव्य “प्रोफेशनल सम्मेलन” का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विजय शिवहरे ने उपस्थित होकर प्रेरक संबोधन दिया।

अपने उद्बोधन में श्री विजय शिवहरे ने कहा कि आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की मूल आत्मा है। हर नागरिक यदि अपने कौशल, नवाचार और श्रम से समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान दे, तो “सशक्त भारत” का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेज़ी से “विकसित भारत” की दिशा में अग्रसर है, और आज का युवा ही इस परिवर्तन का वाहक बनेगा।

कार्यक्रम की प्रस्तावना अभियान संयोजक श्री अनेकपाल सिंह ने रखते हुए बताया कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का उद्देश्य युवाओं में स्वावलंबन की भावना जाग्रत करना

जिला महामंत्री श्री शिवनारायण शर्मा ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि भाजपा संगठन समाज के हर वर्ग को आत्मनिर्भरता के सूत्र में बांधने का प्रयास कर रहा है।

समापन सत्र को संबोधित करते हुए ज़िलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह लाला प्रधान ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करे और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखे। उन्होंने कहा कि आज का यह सम्मेलन युवाओं के भीतर नवाचार, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय समर्पण का भाव जगाने में सफल रहा है।

कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री श्री अवध बघेल ने कुशलतापूर्वक किया।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह जी, इगलास के विधायक श्री राजकुमार सहयोगी जी, गौरव शर्मा , आईटीएम कॉलेज के प्रबंधक श्री डिंकल अग्रवाल जी, सुमित अग्रवाल , आशीष गौड , राजेश राना , कमल अग्रवाल , अर्पित तिवारी, योगेश चौधरी , देवेन्द्र राजपूत , हरिकेश शर्मा , प्रदीप चौधरी ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस “प्रोफेशनल सम्मेलन” ने यह संदेश दिया कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि नवयुवकों, उद्यमियों और पेशेवरों के लिए दिशा और दर्शन है — जिससे भारत विश्व पटल पर अपनी मजबूत पहचान बना सके

Releated Posts

उत्तर प्रदेश में 22 PCS अफ़सरों का तबादला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 22 पीसीएस (PCS)…

ByByHindustan Mirror NewsDec 24, 2025

बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी चुनाव सम्पन्न,कहीं दीप जले कहीं दिल !

कोषाध्यक्ष पद पर 13 वोट से जीत, रिकाउंटिंग की मांग अलीगढ़ | हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 23, 2025

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में निवेश को नई रफ्तार: 11 हजार करोड़ के लक्ष्य की ओर जिला प्रशासन, जीबीसी 5.0 को लेकर समीक्षा बैठक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: कलेक्ट्रेट सभागार में हुई अहम बैठक, निवेश प्रस्तावों की प्रगति पर मंथन अलीगढ़, 22 दिसंबर…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top