हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:14 जुलाई 2025
- पुडुचेरी की 26‑वर्षीय मॉडल एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सेन रैचल उर्फ शंकर प्रिया ने 12 जुलाई 2025 को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने 5 जुलाई को अपनी निवास स्थान पर नींद की गोलियाँ ओवरडोज़ कर लीं, और १२ जुलाई को उनका निधन हो गया था
- वह मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु 2019 की विजेता थीं, साथ ही मिस पुडुचेरी जैसी कई प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में खिताब जीत चुकी थीं
- सेन रैचल रंगभेद के खिलाफ अपनी स्पष्ट आवाज़ और बॉडी पॉजिटिविटी की वकालत के लिए जानी जाती थीं, जिससे वे विशेष रूप से प्रेरणास्पद बनीं थीं
आत्महत्या के कारणों और पृष्ठभूमि
- पुलिस द्वारा की जा रही प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं। उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया, उनके सुसाइड नोट में लिखा गया: “यह मेरा फैसला है, मेरी जिम्मेदारी…”
- सूत्रों के अनुसार, वह आर्थिक संकट से परेशान थीं। एक फैशन शो आयोजन में हुए नुकसान के कारण उन्होंने भारी कर्ज लिया था, और पिता से मदद की कोशिश की लेकिन सफल नहीं रहीं ।
- कुछ रिपोर्ट्स में यह भी उल्लेख है कि वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं (विशेषकर किडनी) और इलाज के चलते मानसिक तनाव में थीं; उन्होंने इलाज के लिए गहने गिरवी रखे थे और स्वास्थ्य एवं आर्थिक दबाव ने स्थिति को और भी जटिल बना दिया था