• Home
  • मध्य प्रदेश
  • भोपाल में राहुल गांधी ने किया ‘संगठन सृजन अभियान’ का शुभारंभ, कार्यकर्ताओं में उमड़ी भीड़, मची अफरा-तफरी
Image

भोपाल में राहुल गांधी ने किया ‘संगठन सृजन अभियान’ का शुभारंभ, कार्यकर्ताओं में उमड़ी भीड़, मची अफरा-तफरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 3 जून 2025

भोपाल, 3 जून – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘संगठन सृजन अभियान’ की औपचारिक शुरुआत की। इस अभियान के जरिए कांग्रेस राज्य में 23 साल बाद सत्ता में वापसी की रणनीति पर काम कर रही है। राहुल गांधी के स्वागत के लिए भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल एयरपोर्ट और कांग्रेस कार्यालय के बाहर जुटे, जहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और कई लोग धक्का-मुक्की में गिर पड़े।

दिल्ली से भोपाल पहुंचे राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जैसे ही उनका काफिला कांग्रेस कार्यालय की ओर रवाना हुआ, रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कई जगहों पर काफिला रुक गया और कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए राहुल की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए। इस दौरान भीड़ के बेकाबू होने से धक्का-मुक्की हुई और कुछ कार्यकर्ता सड़क पर गिर पड़े।

कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यालय में राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक ली। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।

माना जा रहा है कि राहुल गांधी इस अभियान के ज़रिए मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा संगठनात्मक बदलाव कर सकते हैं। अब तक राज्य में पार्टी नेतृत्व कमल नाथ और दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं के हाथों में रहा है, लेकिन संगठन सृजन अभियान के तहत नए नेतृत्व को उभारने की तैयारी है।

अभियान का मुख्य एजेंडा

‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता राज्यभर में घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और कार्यों की जानकारी देंगे। जाति आधारित जनगणना इस अभियान का प्रमुख मुद्दा रहेगा। कांग्रेस कार्यकर्ता जनता को यह भी बताएंगे कि राहुल गांधी के निरंतर दबाव के चलते केंद्र सरकार को जातीय जनगणना की बात माननी पड़ी।

अधिवेशन और संवाद

राहुल गांधी ने रवींद्र भवन सभागार में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के अधिवेशन में भी हिस्सा लिया। इससे पहले वे सांसदों, विधायकों और प्रदेश के प्रभारियों के साथ संयुक्त बैठक में शामिल हुए और आगामी चुनावों को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

Releated Posts

अस्पताल में चूहों के काटने से दो नवजातों की मौत ! प्रशासन ने दी सफाई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, इंदौर स्थित महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) में दो…

मध्य प्रदेश: भोपाल स्टेशन पर नशीली खेप का पर्दाफाश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। डीआरआई (डायरेक्टोरेट…

ByByHindustan Mirror NewsAug 23, 2025

आत्मनिर्भर भारत : उमरिया में 1800 करोड़ का ब्रह्मा–BEML रेल मैन्युफैक्चरिंग हब का भूमि पूजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज- उमरिया (मध्य प्रदेश)/नई दिल्ली, 10 अगस्त 2025 – देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में…

ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

मध्यप्रदेश: सतना में चोरी के शक में युवक की पिटाई, जेब से मिली सिर्फ रोटी और नमक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: के सतना जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top