हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 अप्रैल: 2025:अहमदाबाद ,
अहमदाबाद में आज से कांग्रेस पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है। इस अहम आयोजन में पार्टी के प्रमुख नेता शिरकत करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अधिवेशन में भाग लेने के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं।
अधिवेशन में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे। इसके अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष भी अधिवेशन में भाग लेंगे।
अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन में संभावित बदलावों पर मंथन करना है। माना जा रहा है कि इस दौरान संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति पर विशेष चर्चा होगी।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को नई दिशा देने, संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने के साथ-साथ जनसंपर्क बढ़ाने की योजना पर भी चर्चा की जाएगी।