नई दिल्ली, 30 अप्रैल 2025 –
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना की घोषणा का स्वागत किया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने सरकार से स्पष्ट टाइमलाइन और बजट आवंटन की मांग की है। बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जाति आधारित जनगणना का समर्थन करती है, लेकिन यह जानना जरूरी है कि यह प्रक्रिया कब पूरी की जाएगी।
सरकार बताए कब तक होगी जाति जनगणना: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, “हमने संसद में स्पष्ट कहा था कि हम जाति जनगणना करवाएंगे। साथ ही, हमने यह भी कहा था कि हम 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को खत्म करेंगे, जो एक कृत्रिम दीवार है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदीजी पहले कहते थे कि देश में सिर्फ चार जातियां होती हैं। अब 11 साल बाद अचानक सरकार ने जाति जनगणना की घोषणा कर दी है। हम इसका स्वागत करते हैं, लेकिन हमें इसकी टाइमलाइन चाहिए।”
तेलंगाना का जाति सर्वे बना मॉडल
राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना में हाल ही में किए गए जाति सर्वेक्षण की सराहना करते हुए उसे एक “मॉडल” बताया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने विशेषज्ञों की एक टीम बनाकर, जनता से जुड़कर सर्वेक्षण पूरा किया। उन्होंने इसे बिहार मॉडल से बेहतर बताते हुए कहा, “यह बंद कमरे में नौकरशाहों द्वारा तैयार की गई योजना नहीं थी। जनता की भागीदारी से यह सर्वे हुआ है। यह पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन सकता है।”
बजट और पारदर्शिता की मांग
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से जाति जनगणना के लिए विशेष बजट आवंटन की मांग की। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि सरकार केवल घोषणा न करे, बल्कि इसके लिए बजट निर्धारित करे और प्रक्रिया की तारीख घोषित करे।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह जनगणना केवल कागजों या दफ्तरों तक सीमित न हो, बल्कि यह लोगों के बीच जाकर, पारदर्शी तरीके से की जाए।
कांग्रेस का समर्थन जारी रहेगा
अंत में, राहुल गांधी ने दोहराया कि कांग्रेस पार्टी सरकार को जाति जनगणना की योजना तैयार करने में हर संभव समर्थन देगी। “हम चाहते हैं कि देश में सामाजिक न्याय की मजबूत नींव रखी जाए और इसके लिए जातिगत आंकड़ों का सामने आना जरूरी है,” उन्होंने कहा।