हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 21 मई : 2025
नई दिल्ली | 21 मई 2025 पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने राजीव गांधी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर और वीर भूमि स्थित समाधि स्थल की एक तस्वीर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की।
राहुल गांधी ने कैप्शन में लिखा,
“पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है – और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा।”
उनकी इस पोस्ट ने कांग्रेस समर्थकों और आम जनता के बीच गहरी भावनात्मक प्रतिक्रिया जगाई।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वे राहुल गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ वीर भूमि पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि समारोह में पार्टी के कई कार्यकर्ता और समर्थक भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर याद किया। उन्होंने एक्स (Twitter) के जरिए श्रद्धांजलि देते हुए कहा,
“पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।”
राजीव गांधी का भारतीय राजनीति में योगदान ऐतिहासिक रहा है। वे मात्र 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने। 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली और 2 दिसंबर 1989 तक इस पद पर कार्यरत रहे।
राजीव गांधी ने देश में तकनीकी और सूचना क्रांति की नींव रखी। उन्हें कम्प्यूटर क्रांति का जनक और आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में जाना जाता है। संचार, शिक्षा, पंचायती राज, और युवा सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उनके प्रयासों ने भारत की दिशा को नई गति दी।
राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमले में हुई थी। यह घटना भारतीय राजनीति के इतिहास का एक दर्दनाक अध्याय बन गई।