हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 3 मई : 2025,
अलीगढ़ में सुबह से हुई बारिश से गर्मी से राहत, मौसम हुआ सुहाना
अलीगढ़ में शनिवार की सुबह मौसम ने करवट ली और अचानक बादलों ने आसमान को ढक लिया। इसके बाद हल्की बारिश शुरू हो गई, जिसने गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी। पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे। लेकिन आज सुबह की हल्की फुहारों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया।
बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंडी हवाओं के साथ मौसम सुहाना हो गया। शहर के कई इलाकों में लोग छाते लेकर निकले और बच्चों ने बारिश का आनंद लिया। बारिश भले ही ज्यादा तेज न रही हो, लेकिन इससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत जरूर मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों में मौसम ऐसा ही बना रह सकता है और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।