• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ में रिमोट सेंसिंग कार्यशाला सम्पन्न,सटीक आंकड़ों से मिलेगी नई दिशा
Image

अलीगढ़ में रिमोट सेंसिंग कार्यशाला सम्पन्न,सटीक आंकड़ों से मिलेगी नई दिशा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

पारदर्शिता और सटीक आंकड़ों से विकास योजनाओं को मिलेगी नई दिशा

अलीगढ़, 23 अगस्त 2025
कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. उदयराज, डा. कौशलेन्द्र सिंह, डा. जय कुमार मिश्रा और हिमांशु कुमार ने जिलेवार तैयार डिजिटल डेटाबेस का प्रस्तुतीकरण करते हुए विस्तृत जानकारी दी।

विशेषज्ञों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लिए रिमोट सेंसिंग एवं जीआईएस तकनीक का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है। उदाहरणस्वरूप, फसलों की कटाई से पहले पैदावार का सटीक अनुमान लगाया जाता है, जिससे एमएसपी निर्धारण और भंडारण में मदद मिलती है।

उन्होंने बताया कि यह तकनीक कृषि, ग्रामीण विकास, सिंचाई, पंचायती राज, सड़क, जल निगम, नलकूप, वन प्रबंधन, जलसंचयन और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में उपयोगी साबित हो रही है। साथ ही भुवन पोर्टल और प्रधानमंत्री गति शक्ति पोर्टल के जरिए विभिन्न विभागों के डेटाबेस की जानकारी साझा की जा सकती है।

एडीएम सिटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में इस तकनीक का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए। सटीक आंकड़े उपलब्ध होने से न केवल पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित होगी, बल्कि वृक्षारोपण और वृक्ष आच्छादन की वास्तविक स्थिति का भी आकलन संभव होगा। इसके अलावा, कार्यों के दोहराव को भी रोका जा सकेगा।

कार्यशाला में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Releated Posts

अलीगढ़ ने किया शहीद पेश इमाम मौलाना अब्दुल जलील और साथियों की कुर्बानी को सलाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ की सरज़मीं आज भी 1857 की पहली आज़ादी की जंग की गूंजों को संजोए…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

अलीगढ़ में कोरी समाज ने वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापना की मांग उठाई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना झलकारी बाई की स्मृति में उनकी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

जैन समाज का दसलक्षण महापर्व 28 अगस्त से आरंभ, क्षमावाणी पर्व पर होगा समापन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। जैन समाज का पावन दसलक्षण महापर्व इस वर्ष 28 अगस्त से आरंभ होकर 6…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

अलीगढ़ में सर्वशक्ति सेवा संस्थान का रक्तदान शिविर – महिलाओं और बच्चियों ने किया रक्तदान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ की धरती पर आज एक नया इतिहास रचा गया, जब सर्वशक्ति सेवा संस्थान (रजि.)…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top