श्रीनगर (गढ़वाल), 6 सितम्बर 2025।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर ने सत्र 2024–25 हेतु पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को प्रोविजनल प्रवेश की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. एम.एस. पंवार द्वारा जारी परामर्श (काउंसलिंग) पत्र में बताया गया है कि चयनित विद्यार्थियों को 12 और 13 सितम्बर 2025 को सुबह 10:30 बजे चौरास परिसर स्थित भूगोल विभाग में दस्तावेज़ सत्यापन हेतु उपस्थित होना अनिवार्य होगा। साथ ही उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर 13 सितम्बर 2025 से पूर्व पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
आवश्यक दस्तावेज़
दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को निम्नलिखित मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे—
• प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड (यदि लागू हो)
• आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी
• इंटरव्यू कॉल लेटर
• हाई स्कूल प्रमाण पत्र (जन्म तिथि हेतु)
• शैक्षिक योग्यता की अंकपत्रियाँ (हाई स्कूल से स्नातकोत्तर तक)
• NET/JRF प्रमाण पत्र (यदि हो)
• ट्रांसफर व कैरेक्टर सर्टिफिकेट
• जाति/विकलांग/EWS प्रमाण पत्र (केन्द्रीय सरकार द्वारा जारी, चालू वित्तीय वर्ष का)
• माइग्रेशन प्रमाण पत्र (यदि अभ्यर्थी HNBGU से पूर्व स्नातक न हों)
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दस्तावेज़ सत्यापन के समय किसी प्रकार का यात्रा भत्ता या दैनिक भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।
चयनित शोधार्थियों की प्रतिक्रिया
परिणाम घोषित होने के बाद चयनित शोधार्थियों ने प्रसन्नता ज़ाहिर की। चयनित शोधार्थी स्वीटी ने कहा कि “यह मेरे लिए गर्व और खुशी का क्षण है। यह सब ईश्वर की कृपा, परिवार के सहयोग और मेरी निरंतर मेहनत का परिणाम है।”
विश्वविद्यालय का संदेश
प्रो. पंवार ने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को समय पर दस्तावेज़ों के साथ उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी चाहिए, ताकि आगामी शैक्षणिक सत्र में शोध कार्यक्रम की शुरुआत निर्धारित समय पर की जा सके।