• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: PM आवास व नगरीय विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
Image

अलीगढ़: PM आवास व नगरीय विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 23 जुलाई 2025

अलीगढ़, 23 जुलाई 2025 : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 एवं 2.0, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना तथा पीएम स्वनिधि से संबंधित कार्यों की समीक्षा व प्रस्तावों के अनुमोदन हेतु शासी निकाय की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी व समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए ताकि लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल सके।

परियोजना अधिकारी डूडा कौशल कुमार ने बताया कि पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत प्राप्त 32,059 आवेदनों में से 14,013 का सत्यापन पूर्ण हो चुका है। इनमें 8,917 आवेदक पात्र व 5,096 अपात्र पाए गए हैं। शेष 18,046 आवेदनों का सत्यापन प्रगति पर है। डीएम ने निर्देश दिए कि शेष आवेदनों का सत्यापन क्षेत्रीय लेखपाल एवं अधिशासी अधिकारी संयुक्त रूप से स्थलीय जांच के माध्यम से निर्धारित समयसीमा में करें।

पीएम आवास योजना (शहरी) 1.0 के तहत 23,808 आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा में पाया गया कि 255 लाभार्थियों को कोई किस्त जारी नहीं हुई है। इसका कारण कुछ लाभार्थियों की मृत्यु, भूमि विक्रय अथवा अन्य स्थान पर स्थानांतरण बताया गया। डीएम ने इन सभी मामलों की स्पष्ट रिपोर्ट तैयार कर सुरक्षित रखने को कहा।

साथ ही मलिन बस्ती विकास योजना के तहत स्वीकृत परियोजनाओं को जल्द पूर्ण करने व पीएम स्वनिधि योजना के तहत वेंडर प्रोफाइलिंग, फैमिली प्रोफाइलिंग एवं स्कीम लिंकेज की प्रगति एक सप्ताह में 90% से अधिक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त, समस्त अधिशासी अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Releated Posts

अलीगढ़: प्रो कबड्डी लीग होगी आयोजित सुमित सर्राफ ने दी जानकारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 24 जुलाई 2025 अलीगढ़ में फिर गूंजेगा कबड्डी का शंखनाद: प्रो कबड्डी लीग सीजन-4 के…

ByByHindustan Mirror NewsJul 24, 2025

अलीगढ़ में भी होगी छांगुर की जमीनों की जांच

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 24 जुलाई 2025 धर्मांतरण रैकेट: छांगुर और 13 करीबियों की जमीनों की जांच तेज अलीगढ़:…

ByByHindustan Mirror NewsJul 24, 2025

15 अगस्त से IMPS लेनदेन पर SBI लगाएगा शुल्क, जानें पूरी डिटेल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 24 जुलाई 2025 देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया…

ByByHindustan Mirror NewsJul 24, 2025

भाजपा का फोकस जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 24 जुलाई 2025 ग्राम प्रधान और बीडीसी चुनाव में नहीं देगी दखल लखनऊ, विशेष संवाददाता।उत्तर…

ByByHindustan Mirror NewsJul 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top