हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
बिहार के आरा में रविवार को चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद ने कांग्रेस की “कनपट्टी पर कट्टा रखकर” मुख्यमंत्री पद की चोरी कर ली। पीएम मोदी ने कहा कि महागठबंधन में अंदरूनी कलह है और चुनाव से पहले ही दोनों दलों के बीच नफरत साफ झलक रही है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद राजद और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ हो जाएंगे क्योंकि इनकी साझेदारी स्वार्थ पर टिकी है, न कि सिद्धांतों पर।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने भीमराव अंबेडकर का अपमान इसलिए किया क्योंकि वे कांग्रेस के “शाही परिवार” से ज्यादा लोकप्रिय हो रहे थे। उन्होंने राजद पर भी हिंदू आस्थाओं का अपमान करने का आरोप लगाया, यह कहते हुए कि राजद ने महाकुंभ को “फालतू” बताया और छठ पूजा की भावना का अपमान किया।
मोदी ने कहा कि बिहार के संसाधनों पर पहला अधिकार बिहारवासियों का है, न कि घुसपैठियों का। ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस, दोनों ही उस सफलता के सदमे से अब तक नहीं उबर पाए हैं। पीएम मोदी ने मतदाताओं से अपील की कि वे महागठबंधन की मंशा को पहचानें और बिहार की पहचान बचाने के लिए भाजपा को समर्थन दें।













