• Home
  • बिहार
  • RJD का आरोप: “74 साल का तथाकथित युवा ले डूबा बिहार
Image

RJD का आरोप: “74 साल का तथाकथित युवा ले डूबा बिहार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025,

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज, आरजेडी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अपने चरम पर है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला है। आरजेडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।

RJD का आरोप: “74 साल का तथाकथित युवा ले डूबा बिहार”

आरजेडी ने अपने पोस्ट में नीतीश कुमार को 74 साल का तथाकथित ‘युवा’ बताते हुए लिखा कि उन्होंने बिहार को हर क्षेत्र में पीछे धकेला है। पार्टी ने नीतीश पर कोरोना काल में नेतृत्व विफलता, महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियाँ, युवाओं को अपमानित करने और शासन व्यवस्था को चौपट करने जैसे आरोप लगाए। पोस्ट में कहा गया:

“कोरोना में महीनों बाहर नहीं निकल पाए, कभी महिलाओं को बेइज्जत किया, तो कभी युवाओं को गरियाया। सुशासन की रट लगाई, पर हर क्षेत्र में बिहार को फिसड्डी बना दिया।”

“कुर्सी कुमार” को लेकर कसे तंज

आरजेडी ने नीतीश कुमार को ‘कुर्सी कुमार’ कहकर तंज कसते हुए कहा कि उनकी अपनी ही पार्टी में लोग डरे हुए हैं कि वे कब क्या बोल देंगे या कर देंगे। पोस्ट में यह भी लिखा गया कि उनकी जुबान और सोच अब उनका साथ नहीं दे रही, फिर भी वे आजीवन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहना चाहते हैं। पोस्ट का समापन इस नारे से किया गया:

“अबकी बनाएंगे बिहारी युवा की सरकार, अबकी बनाएंगे तेजस्वी सरकार। चौपट राज झेल रहा बिहार।”

अपराध पर भी किया हमला, सहरसा की घटना का जिक्र

आरजेडी ने शनिवार को भी एक वीडियो शेयर करते हुए सहरसा जिले की एक दिल दहला देने वाली घटना का हवाला दिया। इसमें लिखा गया कि डबल इंजन की सरकार में अपराध चरम पर है। पोस्ट के मुताबिक, सहरसा में एक भूंजा दुकानदार निर्मल शाह की हत्या कर अपराधी उसका सिर काटकर ले गए। परिजनों ने धड़ देखकर मृतक की पहचान की। इस भयावह वारदात को लेकर आरजेडी ने सरकार की नाकामी पर सवाल उठाते हुए लिखा:

“अचेत हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चौपट राज झेल रहा है बिहार।”

महिला संवाद पर खर्च को लेकर भी उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने एक प्रेस वार्ता कर महिला संवाद के नाम पर सरकारी खर्च पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने दिल्ली से 600 डिजिटल रथ मंगवाए हैं, जिन पर कुल 2 अरब 25 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि यह पूरी योजना जनता के पैसों से चुनावी प्रचार है। उन्होंने पूछा:

“बिहार जैसे गरीब राज्य में 225 करोड़ रुपये का इस्तेमाल क्या चुनाव प्रचार के लिए होना चाहिए?”

Releated Posts

बिहार: मंत्रालय विभाजन में सबसे बड़ा उलटफेर: 20 साल बाद सम्राट चौधरी के हाथों में गृह विभाग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन के बाद विभागों का बंटवारा सामने आ गया…

ByByHindustan Mirror NewsNov 21, 2025

जींस-शर्ट और क्रॉक्स में शपथ लेने पहुंचे दीपक प्रकाश, बोले— “मुझे मंत्री क्यों बनाया गया, पिताजी से पूछिए”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार की नई नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सबसे ज्यादा चर्चा जिस चेहरे…

ByByHindustan Mirror NewsNov 20, 2025

नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, 26 सदस्यीय मंत्रिमंडल गठित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पटना, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। बिहार की राजनीति में नया इतिहास रचते हुए नीतीश कुमार ने…

ByByHindustan Mirror NewsNov 20, 2025

नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, गुरुवार को दसवीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ ,सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा फिर बने डिप्टी सीएम

नई दिल्ली, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज।बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार…

ByByHindustan Mirror NewsNov 19, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top