• Home
  • अलीगढ
  • RO-ARO परीक्षा 27 जुलाई को अलीगढ़ के 43 केंद्रों पर, 20640 परीक्षार्थी होंगे शामिल
Image

RO-ARO परीक्षा 27 जुलाई को अलीगढ़ के 43 केंद्रों पर, 20640 परीक्षार्थी होंगे शामिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 21 जुलाई 2025

अलीगढ़, 21 जुलाई 2025— उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के सफल संचालन की तैयारियां जिले में पूर्ण कर ली गई हैं। यह परीक्षा रविवार, 27 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक अलीगढ़ के 43 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें 20640 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

डीएम की अध्यक्षता में बैठक, पारदर्शी आयोजन पर जोर

परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण व पारदर्शी आयोजन को लेकर जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इसमें नोडल अधिकारी अतुल तिवारी, वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट्स तथा सभी परीक्षा केंद्रों के प्रबंधक शामिल हुए।

डीएम ने निर्देश दिए कि परीक्षा की पवित्रता और निष्पक्षता बनाए रखना सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की जानबूझकर या अनजाने में की गई गलती को गंभीरता से लिया जाएगा। जानबूझकर गड़बड़ी पर 2-5 लाख रुपये तक जुर्माना2-10 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। सभी अधिकारियों को परीक्षा निर्देशिका का गहन अध्ययन कर जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाने के निर्देश दिए गए।

सुरक्षा और व्यवस्थाएं चाक-चौबंद

नोडल अधिकारी अतुल तिवारी ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर 1-1 सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट्स व केंद्र प्रबंधकों को परीक्षा की पूर्व तैयारी, संचालन और समापन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।

नए परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी

अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने बताया कि 43 में से 24 केंद्रों पर पहले भी परीक्षा आयोजित होती रही है, जबकि 19 नए केंद्र बनाए गए हैं। इन नए केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। शहर में 37 और अन्य तहसीलों में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दूरस्थ केंद्रों पर परीक्षा सामग्री समय से पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा केंद्रों की सूची (कुछ प्रमुख नाम):


          बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, डीएस डिग्री कॉलेज ब्लॉक-ए, डीएस डिग्री कॉलेज ब्लॉक-बी, गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज, हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलज, श्री माहेश्वर इंटर कॉलेज, नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज, रतन प्रेम डीएवी बालिका इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, टीकाराम कन्या डिग्री कॉलेज, श्री माहेश्वर गर्ल्स इंटर कॉलेज, वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज ब्लॉक-ए, वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज ब्लॉक-बी, 

टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, उदय सिंह जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, नीहार मीरा नेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, शान्ति निकेतन वर्ल्ड स्कूल, डीएस इंटर कॉलेज, धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, थ्री डाट्स पब्लिक स्कूल,

 विश्व भारती पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, सी0बी0 गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ सिंघारपुर, गगन पब्लिक स्कूल, रघुवीर बाल मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, जनता इंटर कॉलेज छेरत, रेडिएण्ट स्टार इंगलिश स्कूल, अग्रसैन इंटर कॉलेज हरदुआगंज, खैर इंटर कॉलेज खैर, शिवदान सिंह इंटर कॉलेज इगलास, 

लगसमा इंटर कॉलेज गांेडा, के एण्ड एसआरएमवी इंटर कॉलेज अतरौली, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज जलाली, श्री लक्ष्मीराज इंटर कॉलेज गभाना, आयशा तरीन मॉर्डन पब्लि स्कूल छेरत, हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल तालानगरी, गगन पब्लिक स्कूल में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

Releated Posts

अलीगढ़: तेज रफ्तार केंटर की चपेट में आई मां-बेटी, दोनों की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूजचालक-परिचालक की ग्रामीणों ने की पिटाई, पुलिस ने शुरू की जांच अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़…

ByByHindustan Mirror NewsJul 27, 2025

कम बजट में अब सोना खरीदना आसान, बीआईएस ने दी 9 कैरेट ज्वैलरी को मंजूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:27 जुलाई 2025 लखनऊ, 27 जुलाई:महंगे होते सोने के बीच आम उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत…

ByByHindustan Mirror NewsJul 27, 2025

अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान: “25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है”—महिलाओं का फूटा आक्रोश, बहिष्कार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:27 जुलाई 2025 अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान से महिलाओं में आक्रोश, देशभर में बहिष्कार की मांग…

ByByHindustan Mirror NewsJul 27, 2025

नई दिल्ली: 9,000 घटिया दवाएं, 951 नकली: संसद में सरकार का जवाब

भारत में दवाओं की गुणवत्ता पर बड़ा खुलासा: तीन साल में 9,000 से अधिक दवाएं घटिया पाई गईं,…

ByByHindustan Mirror NewsJul 27, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top