हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025
हापुड़ | उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बुलंदशहर रोड पर हाफिजपुर क्षेत्र में पड़ाव के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने गलत दिशा में चलते हुए बाइक को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मोहल्ला रफीकनगर निवासी राजमिस्त्री दानिश (36), उनकी दो बेटियां माहिरा (6) और समायरा (5), उनके भाई का बेटा समर (8) और दोस्त वकील का बेटा माहिम (8) के रूप में हुई है। सभी लोग गुलावठी के गांव मिठ्ठेपुर में एक बाग में स्थित स्विमिंगपूल से नहाकर वापस लौट रहे थे।
रात करीब 10:30 बजे पड़ाव क्षेत्र में सामने से गलत दिशा में आ रहे कैंटर ने बाइक को सीधी टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी पांचों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मौके से फरार हुआ चालक, कैंटर जब्त
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीओ अनीता सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कैंटर को जब्त कर लिया गया है, जबकि आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही गई है।
घर में मचा कोहराम
हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के परिवारों को मिली, उनके घरों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है।
प्रशासन पर सवाल
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए गलत दिशा में चलने वाले भारी वाहनों और पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। लोगों ने मांग की है कि हादसे के जिम्मेदार चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए और सड़क सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।