हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार पारियां खेलीं। रोहित ने नाबाद 121 रन बनाए, जबकि कोहली 74 रन पर नाबाद रहे। जीत के बाद दोनों दिग्गजों ने इस बात की पुष्टि की कि यह उनका ऑस्ट्रेलिया में आखिरी दौरा था। फॉक्स क्रिकेट पर एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री से बातचीत में रोहित ने कहा, “मुझे यहां खेलना हमेशा अच्छा लगा, लेकिन शायद अब हम ऑस्ट्रेलिया नहीं लौटेंगे।” उन्होंने 2008 की यादों को याद करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना उनके करियर का खास अनुभव रहा।
फैंस के बीच रोहित और कोहली की लोकप्रियता इस दौरे में भी चरम पर रही। हर प्रशिक्षण सत्र में दर्शक उनसे मिलने उमड़ पड़े। रोहित को तीन मैचों में 202 रन बनाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस का दिल से धन्यवाद किया। रोहित ने कहा, “यहां की भीड़ के सामने खेलना अद्भुत अनुभव था। आपका प्यार और सम्मान हमारे लिए खास रहेगा।” कोहली ने भी संक्षेप में कहा, “धन्यवाद ऑस्ट्रेलिया।”
दोनों खिलाड़ियों के इस बयान से क्रिकेट प्रेमियों की आंखें नम हो गईं। यह सीरीज भारतीय क्रिकेट के सुनहरे युग की भावनात्मक विदाई साबित हुई, जिसमें ‘हिटमैन’ रोहित और ‘किंग कोहली’ ने एक बार फिर दिखा दिया कि वे खेल के असली दिग्गज हैं।













