हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती अपने ही जीजा के साथ फरार हो गई। लुधियाना से अपने भाई के साथ गोंडा आई युवती ने शॉपिंग के बहाने भाई को बहला दिया और मौके से गायब हो गई। पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामला थाना खरगूपुर क्षेत्र का है। युवती का भाई अपनी बहन को 30 नवंबर 2024 को लुधियाना से लेकर गोंडा आया था। शनिवार दोपहर करीब दो बजे दोनों जय नारायण चौराहे की ओर जा रहे थे, तभी बहन ने कहा—“तू रुक, मैं अभी आई।” इस दौरान भाई की दूसरी बहन का पति यानी जीजा वहां पहुंच गया और बहन को अपने साथ भगा ले गया।
भाई ने बताया कि इसके बाद दोनों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए और परिवार से संपर्क तोड़ लिया। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद भाई ने नगर कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने जीजा के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी जांच के आधार पर दोनों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा। घटना के बाद इलाके में इस रिश्ते को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।















