• Home
  • संभल
  • संभल के सीओ अनुज चौधरी का तबादला, अब संभालेंगे चंदौसी का कार्यभार
Image

संभल के सीओ अनुज चौधरी का तबादला, अब संभालेंगे चंदौसी का कार्यभार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 3 मई : 2025,

संभल। जनपद संभल के सर्किल ऑफिसर (सीओ) पद पर तैनात रहे अनुज चौधरी का स्थानांतरण कर दिया गया है। अब वह संभल के सीओ नहीं रहेंगे। उनके स्थान पर आलोक कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बदलाव के साथ ही अनुज चौधरी को चंदौसी का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है, जहां वह न्यायालय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।

अनुज चौधरी को चंदौसी कोर्ट और NAFIS मॉनिटरिंग की भी जिम्मेदारी

मिली जानकारी के अनुसार, अब पुलिस उपाधीक्षक अनुज चौधरी को चंदौसी क्षेत्राधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। इसके साथ ही उन्हें न्यायालय सुरक्षा, मॉनिटरिंग सेल, चंदौसी कोर्ट एवं NAFIS (National Automated Fingerprint Identification System) जैसे अहम कार्यों का पर्यवेक्षण भी सौंपा गया है। पुलिस प्रशासन की तरफ से यह फेरबदल कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है।

होली पर दिए बयान से आए थे चर्चा में

गौरतलब है कि अनुज चौधरी होली के मौके पर दिए गए बयान के चलते सुर्खियों में आ गए थे। उन्होंने अपने बयान में कहा था:

“जुमा साल में 52 बार आता है, लेकिन होली साल में सिर्फ एक बार आती है। यदि मुस्लिम समाज के लोगों को लगता है कि होली के रंग से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वे उस दिन घर से बाहर न निकलें।”

उनके इस बयान की जमकर चर्चा हुई थी और सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय समुदायों में विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं।

संभल में अब आलोक कुमार की एंट्री

संभल सर्किल ऑफिसर पद पर अब आलोक कुमार को तैनात किया गया है। आलोक कुमार के पास कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की बड़ी जिम्मेदारी होगी। स्थानीय प्रशासन को उम्मीद है कि आलोक कुमार अपने अनुभव और कार्यशैली से जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखेंगे।

Releated Posts

दिल्ली रोड पर बसों की आमने-सामने टक्कर: 25 से अधिक यात्री घायल, कई की हालत गंभीर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025, संभल जनपद के थाना नखासा क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा…

संभल: शाही जामा मस्जिद का नाम बदलकर ‘जुमा मस्जिद’ करने का फैसला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 अप्रैल:संभल , संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद का नाम अब आधिकारिक रूप से…

रामनवमी पर संभल में पहली बार निकली भव्य शोभा यात्रा, परंपरा और आस्था का दिखा अद्भुत संगम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 अप्रैल : 2025: संभल, संभल,रामनवमी के पावन अवसर पर संभल में पहली बार भव्य…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top