हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025,
लखनऊ – आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और इसे कश्मीरियत के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को कश्मीर के लोग भी स्वीकार नहीं करेंगे और यह हमला देश की सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया तंत्र की विफलता को उजागर करता है।
आतंकी हमले पर सख्त कार्रवाई की मांग
संजय सिंह ने कहा कि भारत को इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। अगर पाकिस्तान इन आतंकवादियों को समर्थन दे रहा है तो उस पर भी सीधी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हीलाहवाली न करें, पाकिस्तान को सूत समेत लौटाएं।”
सेना को कमजोर करने का आरोप
सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर सेना को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान कोई भर्ती नहीं की गई और अब अग्निवीर योजना लाई गई है, जबकि सेना में 1.80 लाख जवानों की कमी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार को जवानों की संख्या नहीं घटानी चाहिए क्योंकि वही हमारी सुरक्षा की सबसे मजबूत कड़ी हैं।
प्रधानमंत्री से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे विदेश दौरे से लौटने के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाएं, विपक्षी दलों को विश्वास में लें और उन्हें पूरी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि बार-बार यह दावा किया जाता है कि कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो चुका है, लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां करते हैं।
बीते वर्षों के आतंकी हमलों का हवाला
उन्होंने 2016 से लेकर 2024 तक हुई प्रमुख आतंकी घटनाओं का जिक्र किया, जिनमें सेना और सीआरपीएफ के जवानों की शहादत हुई। इनमें 2019 का पुलवामा हमला और 2024 में तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले भी शामिल हैं।
भाजपा पर कार्टून वायरल करने का आरोप
आप नेता ने भाजपा पर एक भावनात्मक हमला करते हुए आरोप लगाया कि “एक महिला जो अपने पति की लाश के पास बैठी है, उसका कार्टून बनाकर भाजपा के लोग वायरल कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह भाजपा की अमानवीय मानसिकता को दर्शाता है। “आतंकी धर्म के नाम पर देश को तोड़ना चाहते हैं और भाजपा कार्टून बनाकर अपनी राजनीति कर रही है।”
यूपी में 18 मंडलों में शांति सभा करेगी AAP
उन्होंने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों में शांति सभा करेगी ताकि लोगों में एकजुटता और भाईचारा कायम रह सके।
केंद्र को लेना चाहिए जिम्मेदारी
अंत में संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को इस हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने इसे खुफिया तंत्र की विफलता करार दिया और कहा कि अब सिर्फ बयानबाज़ी से काम नहीं चलेगा, ठोस और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है।