हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 27 मई 2025
जौनपुर जिले के इमलो क्षेत्र में किरायेदारी के विवाद ने एक परिवार के लिए काल बनकर दस्तक दी। यहां रविवार की रात सिरकोनी के कचर्गाव अंडरपास के पास वेल्डिंग और जेसीबी की मरम्मत करने वाले लालजी (55) और उनके दो पुत्रों गुड्डू (33) व यादवीर (25) की बर्बर हत्या कर दी गई। वारदात में आरोपित बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पलटू राम नागर और उनके दामाद नागमणि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके बेटे गोलू पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। मामले में जफराबाद थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, हल्का प्रभारी धनुषधारी पांडेय और सिपाही रामनरेश को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह हत्या किरायेदारी के पुराने विवाद का नतीजा है। लालजी का कारखाना पलटू राम के मकान में था, जहां से विवाद कोर्ट में चल रहा था। इसी तनाव के बीच रविवार रात को तीनों पर हथौड़े और रॉड से सिर पर हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावरों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ लिया, जिससे घटना की रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी।
सुबह जब परिजन कारखाने पहुंचे, तो उन्होंने तीनों की लाशें देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल से हथौड़ा और रॉड बरामद कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार ने बताया कि तीनों की हत्या का आरोप पलटू राम, उनके दामाद नागमणि और उनके बेटे गोलू पर है। गोलू फरार है, इसलिए उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।
परिजनों का हंगामा और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
हत्या की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण बेहद आक्रोशित हो गए और हाईवे जाम करने की तीन बार कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने आठ टीमों का गठन कर मामले की तह तक पहुंचने का काम तेज कर दिया है।
लालजी, गुड्डू और यादवीर वेल्डिंग और जेसीबी की मरम्मत का काम करते थे। उनका कारखाना ‘लालजी भइया इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल्स’ नाम से जाना जाता था। गुड्डू की पत्नी सरिता देवी ने पति, ससुर और देवर के फोन न उठने पर परिजनों को सूचना दी थी। बताया गया कि गुड्डू ने पिछले साल पलटू राम की बेटी को भगाया था, जिसके चलते दोनों पक्षों में मनमुटाव पहले से था।
जांच में जुटी पुलिस टीम घटना के सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है। साथ ही फरार गोलू की तलाश जारी है। मामले में लापरवाही बरतने वाले थाने के अधिकारी और कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त नियंत्रण रखा जा सके।