हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 29 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की पुवायां तहसील में इन दिनों ईडब्ल्यूएस (EWS) प्रमाण पत्र को लेकर विवाद चरम पर है। इसी विवाद को लेकर वकील पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे थे। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब हाल ही में नियुक्त ट्रेनी आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह, जिन्होंने पुवायां के नए एसडीएम के रूप में पदभार ग्रहण किया है, ने एक वकील को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई।
जानकारी के अनुसार, रिंकू सिंह धरना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक अधिवक्ता को दीवार पर पेशाब करते हुए देखा। इस पर एसडीएम ने आपत्ति जताई और ऐसा न करने को कहा। वकील ने सफाई देते हुए कहा कि तहसील परिसर में शौचालय बेहद गंदे हैं और वह “जनेऊधारी ब्राह्मण” हैं, इसलिए वहां शौच नहीं कर सकते। इस टिप्पणी पर वकीलों का गुस्सा और भड़क गया।
इस बीच ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट विवाद पहले से ही एसडीएम और तहसीलदार के बीच तनाव की वजह बना हुआ था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुवायां की तत्कालीन एसडीएम चित्रा निर्वाल को हटा दिया और रिंकू सिंह को नया एसडीएम नियुक्त किया।
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए और आंदोलन को शांत करने की नीयत से, एसडीएम रिंकू सिंह ने धरना स्थल पर मंच पर जाकर स्वयं कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई। उनका यह कदम वकीलों को शांत कराने की एक ‘विनम्र पहल’ के रूप में देखा जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
लोग इस घटना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे एसडीएम की विनम्रता और प्रशासनिक संयम बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे अधिकारियों की गरिमा पर चोट मान रहे हैं। अब यह मामला प्रदेशभर में चर्चा का विषय बन गया है।
प्रशासनिक स्तर पर जांच की मांग उठने लगी है और अधिकारियों व वकीलों के बीच लगातार संवाद बनाए रखने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।