हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को चौंकाने वाला दावा किया है। पवार ने कहा कि चुनाव से पहले दो व्यक्तियों ने उनसे संपर्क किया था और 160 सीटें जिताने की गारंटी दी थी। हालांकि, उन्होंने इन दोनों की बात को गंभीरता से नहीं लिया और न ही उनके नाम या संपर्क विवरण अपने पास रखे।
शरद पवार के इस बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। पवार ने बताया कि इन लोगों ने दावा किया था कि वे चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को नजरअंदाज कर दिया। पवार के अनुसार, उन्होंने इसे किसी भी रूप में उचित या वैधानिक नहीं माना, इसलिए बातचीत आगे नहीं बढ़ाई।
इस बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ा सवाल उठाया। फडणवीस ने कहा कि यह खुलासा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया दावों के बाद आया है, जिसमें उन्होंने भी चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात कही थी। फडणवीस ने तंज कसते हुए पूछा कि अगर पवार जी को इस तरह की पेशकश की जानकारी थी, तो उन्होंने चुनाव आयोग या संबंधित प्राधिकरण को इसकी सूचना क्यों नहीं दी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 132 सीटें जीतीं, जबकि सहयोगी शिवसेना ने 57 और एनसीपी (अजीत पवार गुट) ने 41 सीटें हासिल कीं। वहीं, विपक्षी गठबंधन को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली।
पवार का यह दावा न केवल महाराष्ट्र की राजनीति में नई बहस छेड़ रहा है, बल्कि चुनावी पारदर्शिता और निष्पक्षता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना होगा कि इस बयान के बाद चुनाव आयोग या अन्य संस्थाएं कोई औपचारिक जांच शुरू करती हैं या नहीं।